नगर पंचायत पाटन में मनाया पुण्यश्लोक राजमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जयंती

विज्ञापन

पाटन : पुण्यश्योक देवी अहिल्याबाई होलकर की 300 वी जयंती के उपलक्ष्य में 28-05-2025 को “स्वच्छता अभियान” के तहत सर्वप्रथम पाटन नगर के  “ओग्गर तालाब” परिसर एवं प्रमुख चौक चौराहों में स्वच्छता दीदियों एवं नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, सीएमओ हेमंत वर्मा, इंजीनियर अर्जुन निर्मल सहित वार्ड पार्षदों द्वारा साफ सफाई के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया।

इसके पश्चात नगर पंचायत पाटन परिसर में “पुण्यश्लोक राजमाता अहिल्या बाई होलकर की श्री चित्र में श्रद्धा पुष्प अर्पित की गई , साथ ही मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य गाड़ी के माध्यम से स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ, उन सभी को सम्मानित किया गया।

 फेसबुक से जुड़े 

अपने संबोधन में अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने कहा कि राजमाता अहिल्याबाई होलकर ने अपने सुशासन न्यायप्रियता एवं लोक कल्याणकारी कार्यों के माध्यम से भारतीय इतिहास में एक अमिट छाप छोड़ी है, जो आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र निर्माण में योगदान हेतु सबको प्रोत्साहित करेगी।

वही कार्यक्रम में नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, सीएमओ हेमंत वर्मा, इंजीनियर अर्जुन निर्मल एवं पाटन मंडल अध्यक्ष श्रीमति रानी बंछोर, सभापति केवल देवांगन, वार्ड पार्षद जितेन्द्र निर्मलकर, पार्षद जय प्रकाश देवांगन,  पार्षद देवेंद्र ठाकुर, केशव बंछोर, प्रकाश बिजौरा, चिरंजीव देवांगन, किरण बंछोर सहित नगर पंचायत पाटन के सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने ली सेलूद धान खरीदी केंद्र का जायजा

* धान उठाव के लिए अभी तक नही हुआ टेंडर, एग्रोटेक एस्टेग पंजीयन में रकबा कटने से नही बिक रहा धान... * कहीं टोकन नहीं...

रेड रिबन क्लब का वार्षिक अभिमुखीकरण और विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन

* रेड रिबन क्लब का वार्षिक अभिमुखीकरण और विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन... रानीतराई : स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है