दरबार मोख़ली मंडल में सेवा पखवाड़ा पर किया गया प्रार्थना सभा आयोजित, काटे केक..

विज्ञापन

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75 वें जन्मदिवस पर उनकी लंबी आयु और स्वस्थ्य जीवन के लिए दरबार मोख़ली मंडल में प्रार्थना सभा आयोजित किया गया…

दक्षिण पाटन: भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा सप्ताह के रूप में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देश भर में रक्तदान शिविर,स्वच्छता अभियान और नमो युवा रन जैसे कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

इसी तारतम्य में आज माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितंबर को ग्राम पंचायत मर्रा में सेवा पखवाड़ा सप्ताह स्वच्छता ही सेवा अभियान के रूप में शिव मंदिर प्रांगण और उप स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई और केक काटकर मोदी जी का जन्मदिन को भव्य रूप से मनाया गया। मंडल के सभी कार्यकताओं ने सफाई अभियान में हिस्सा लेकर सेवा पखवाड़ा सप्ताह का शुभारंभ कर स्वच्छता का संदेश आमजनमानस में दिया।

 फेसबुक से जुड़े 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमति दिव्या कलिहारी ने मोदी जी के जीवन पर प्रकाश डाला और मोदी जी ने जो अब तक देशहित में काम कर देशवासियों का मान सम्मान बढ़ाया और विश्वपटल पर भारत का नाम रोशन किया ।और पूरे विश्व में एक दमदार राजनेता के रूप में अपना पहचान बनाया है। वैसे ही हम सभी कार्यकर्ताओं को मोदी जी जैसे देशहित में काम कर उनका अनुसरण करने की बात कही।

मंडल अध्यक्ष श्री ज्योति प्रकाश साहू ने  माननीय प्रधानमंत्री जी पर अपना विचार व्यक्त कर संदेश प्रेषित किया। इस मौके पर मंडल महामंत्रीद्वय डॉ.सुरेश साहू,भागवत सिंहा,सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम प्रभारी आशीष बंछोर, मुकुंद विश्वकर्मा,देवेंद्र साहू,विनोद राजपूत,वासु वर्मा, यीगवेंद्र साहू,सरस्वती साहू,धीरज मिश्रा,राकेश आड़ील,छत्तर सिंह वर्मा, लेखक नायक बलभद्र वर्मा, अंगेश्वर सिंहा,मुन्ना पाल,होरी वर्मा,पुष्कर साहू,आकाश कामड़े,जीवधन महिलांगे,टेक सिंह साहू,उमेश,हेमंत बंछोर,चंद्रशेखर, विंशू महिलांगे,राजकुमार, घनासिंह, राजू वर्मा, ओमप्रकाश, त्रिलोकी,ललितकुमार बांधे,शत्रुघ्न महिलांगे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विज्ञापन 

सभापति प्रणव शर्मा ने रक्तदाताओं का बढ़ाया हौसला, हेलमेट और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

सभापति प्रणव शर्मा ने रक्तदाताओं का बढ़ाया हौसला, हेलमेट और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित पाटन-अचानकपुर ; पाटन के "लाल रक्तदाता सेवा परिवार" द्वारा आयोजित...

अम्लेश्वर : समाज सेवी महेंद्र साहू ने की थाना प्रभारी बसंत कुमार बघेल से सौजन्य भेंट

अम्लेश्वर: ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष व समाज सेवी महेंद्र साहू ने की थाना प्रभारी बसंत कुमार बघेल से सौजन्य भेंट, क्षेत्र की सुरक्षा...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है