पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रजत जयंती समारोह 2025 के उपलक्ष्य में पी.ओ.डी. शिविर का आयोजन
पाटन : आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में खंड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में रजत जयंती समारोह 2025 के उपलक्ष्य में पी.ओ.डी. (POD) शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में हितग्राहियों को जल-तेल उपचार, पुनर्वास संबंधी जानकारी एवं स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान 7 हितग्राहियों को एम.सी.आर. चप्पल वितरित की गई एवं मरीजों को अल्सर किट प्रदान की गई।
इस अवसर पर फिजियोथैरेपिस्ट, एन.एम.ए., सुपरवाइजर, एल.एच.व्ही., आर.एच.ओ. एवं मितानिन बहनें उपस्थित रहीं। इस आयोजन का उद्देश्य मरीजों को बेहतर उपचार एवं पुनर्वास के प्रति जागरूक करना रहा।