दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के जनता ने मोदी की गारंटी पर लगाएगी मुहर – ईश्वर साहू

पाटन – अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार के लक्ष्य को पूरा करने पाटन के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी पूरी कर्मठता के साथ प्रचार प्रसार में लगे हुए है। इसी तारतम्य में विजय बघेल को दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से विजयी बनाने के लिए व आशीर्वाद लेने पाटन क्षेत्र के विभिन्न गाँवो में जनसम्पर्क व नुक्कड़ सभा कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया। विधायक ईश्वर साहू ने जनसम्पर्क व नुक्कड़ सभा के दौरान नागरिकों से कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जीवन का कण-कण और समय का क्षण-क्षण देशवासियों की सेवा में समर्पित कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार निरंतर 10 वर्षो से सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र को अपनाकर दिन दुगुनी और रात चौगुनी गति से कार्य कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का परचम आज विश्व में लहरा रहा हैं। आगे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के लिए गरीब, युवा, किसान और महिला ये चारो जातियों का सर्वागीण विकास सर्वोपरी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों को उल्लेखित करते हुए ईश्वर साहू ने कहा कि जब देश के गरीब, युवा, किसान और महिलाओं का विकास होगा तभी देश का विकास होगा। इस अध्याय को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी आप सबकी है और इसके इसलिए कमल का बटन दबाकर विजय बघेल जी को जिताना है। विधायक ने बताया कि अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होना, देशवासियों के 500 साल से भी ज्यादा के धैर्य और बलिदान के प्रति निष्ठा भाव और सम्मान का प्रतीक है। यह क्षण नए भारत के आत्मनिर्भर और विश्वगुरु बनने के संकल्प का भी उदघोष है। पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने रामराज्य के मार्ग पर चलकर भारत को आत्मनिर्भर और विश्वगुरु बनने की दिशा में तेजी से आगे कदम बढ़ाया हैं। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में रेल, सड़क, एयरपोर्ट, शिक्षण संस्थान, तकनीकी केंद्र, सीमा सुरक्षा, अंतरराष्ट्रीय रिश्ते, योजनायें हर क्षेत्र में भारत आगे बढ़ रहा है।

जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर ने कहा कि मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन में आज छत्तीसगढ़ भारत के साथ-साथ कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है।

जनसंपर्क कार्यक्रम में पाटन विधानसभा संयोजक दिलीप साहू, उत्तर मण्डल अध्यक्ष लोकमणी चंद्राकर, मध्य पाटन मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय बघेल, सेलेश मिश्रा के आलावा जनपद सदस्य घनश्याम कौशिक,उतरा सोनवानी,रेवती सोनकर , हरिशंकर साहू, रामाधार साहू, रुपेंद्र साहू, मोहन साहू, पूर्व जनपद फेरहा राम धीवर, अशोक निषाद,सुरेश सिंगौर,रवि सिंगौर, कामता पटेल, गायत्री साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विज्ञापन 

 

खेल और टीमवर्क की मिसाल बना शिवोम् बैडमिंटन प्रीमियर लीग 2025

शिवोम् विद्यापीठ का दो दिवसीय बैडमिंटन प्रीमियर लीग 2025 का हुआ भव्य आयोजन अमलेश्वर(पाटन) : शिवोम् विद्यापीठ संस्था में 29 एवं 30 अगस्त को दो...

जनता का विश्वास, विकास का प्रमाण – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रचा इतिहास – जितेन्द्र वर्मा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय देश के दूसरे सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बने- जितेंद्र वर्मा  दुर्ग। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनता की आकांक्षाओं पर खरा...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

विज्ञापन 

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है