पाटन 10 जुलाई : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा का निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार ग्राम जरौदा में संपन्न हुआ अचानक हुए निधन से मनवा कुर्मी छत्रीय समाज स्तब्ध है चोवा राम वर्मा एक समाजिक चिंतक समाज को संगठित करने वाला विधान एवम आचार सहिता के पोषक तथा समाजिक समरसता विकास के लिए पूरे समाज में प्रसिद्ध थे अपने कार्यकाल में समाज में व्याप्त कुप्रथाओं को दूर करने निरंतर प्रयासरत रहे जैसे विधवा विधुर पुनर्विवाह कफन दफन में केवल पांच वस्त्र भेट हो मांगलिक कार्यक्रमों में कानफोडू ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध वैवाहिक कार्यक्रमों में अनावश्यक वस्त्र भेट जैसे समाजिक सरोकार वाली विषयो में कार्यरूप में परिणित कर एक समाज सुधारक के रूप में अपने आप को प्रतिष्ठित किया सैकड़ों की संख्या में स्वजातीय और अन्य समाज के लोग अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल हुए।
पूर्व मुख्यमंत्री व कुर्मी समाज के संरक्षक भूपेश बघेल सांसद विजय बघेल पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष सीता राम वर्मा पाटन राज प्रधान युगल किशोर आडिल राज मंत्री केदार कश्यप न्याय प्रकोष्ठ प्रभारी पुरेन्द वर्मा के अलावा उपस्थित समाजिक पधाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा की चोवा राम वर्मा जी का कार्यकाल उनके कार्यों के लिए जाना जाएगा उनके द्वारा अपने समाज के लिए कार्य अन्य समाज के लिए प्रेरणादायक रहा 63 वर्ष की आयु में चले जाना बहुत दुख विषय है श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगो श्रद्धा सुमन अर्पित किए।