पाटन देवांगन समाज का भव्य तीज मिलन समारोह, होंगे विविध प्रतियोगिता। तीज क्वीन मुख्य आकर्षण…
पाटन : नगर देवांगन समाज के तत्वावधान में इस वर्ष तीज मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 3 सितम्बर 2025, दिन बुधवार को नगर देवांगन सामाजिक भवन पाटन में दोपहर 1 बजे से शुरू होगा।
समारोह में महिलाओं और बहनों के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें कुर्सी दौड़, मटका तोड़, पिट्ठूल प्रतियोगिता, अधिकतम बॉल फेंकना और तीज क्वीन प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण होंगे।
आयोजकों ने समाज के सभी माताओं और बहनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का निवेदन किया है। यह आयोजन देवांगन समाज की एकजुटता और परंपरागत तीज उत्सव को मनाने का अनूठा प्रयास है।



