कुम्हारी 22 मार्च : नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम परसदा वार्ड क्रमांक 16 में आज सुबह सड़क दुर्घटना हुई। जिसमे प्रिंयका साहू पति विजय साहू 26 वर्ष ट्रक के चपेट में आ गई गाड़ी के अंदर साइकिल फंस गई और महिला बुरी तरह से घायल हो गई है।
जानकारी मिलने पर ग्रामीणों के द्वारा रोड पर चक्का जाम कर दिया था जिसे थाना कुम्हारी के द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करने की कोशिश की अंततः मामला शांत हो गया। छावनी सी एस पी,भिलाई 3 के नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे हुए थे।अब रोड पर आवागमन सुचारू रूप से चालू हो गया है।
घायल के परिवार वालों को अभी 1 लाख 80 हजार रुपए देने की सहमति बनी है। बाकी क्लेम करने पर मुआवजा मिलेगी फिर हाल मौके स्थल अभी शांत है आवागमन सुचारू रूप से चालू हो गया है। फिर हाल सड़क पर गति अवरोधक बेरी गेट लगाने की सहमति बनी है बाद में ब्रेकर बनाने की करवाई की जाएगी। आवागमन चालू होने के बाद अभी भी भारी वाहन चल रही है।