सेलूद 25 नवंबर : दुर्ग जिला अंतर्गत सेवा सहकारी समिति फ़ेकारी के प्राधिकृत अध्यक्ष के रूप में पारखत साहू ने पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम में मध्य भाजपा मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू,उत्तर मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर,महिला मोर्चा अध्यक्ष दिव्या कलिहारी, पोशू राम निर्मलकर, सेवा सहकारी समिति सेलूद के प्राधिकृत अध्यक्ष टामन साहू, महेश्वर बंछोर, डॉ सुरेश साहू, किशन लाल साहू प्रमुख रूप से शामिल हुए।
प्राधिकृत अध्यक्ष श्री साहू ने को मुख्यमंत्री विजय शर्मा और सांसद विजय बघेल सही जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू को धन्यवाद व्यापित करते हुए किसान हित में कार्य करने की बात कही है उन्होंने कहा है कि मोदी से छोटे से कार्यकर्ता को धान केंद्र में जो जिम्मेदारी दी है उसे पर खडा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा और किसानों के हित में कार्य करने का प्रयास करेंगे सरकार के योजना का लाभ प्रत्येक किसान को मिल सके इसका पूरा ख्याल रखेंगे।
इस अवसर पर पीला राम साहू,लखन धनकर, हेमंत साहू,शिव यादव,धनी राम चंद्राकर, वासदेव साहू,उत्तम कुमार साहू,भागवत साहू, रामचन्द्र साहू, श्रवण साहू, वैन कुमार साहू,कार्तिक राम वर्मा,सुशील पटेल होश लाल चंद्राकर,पोखन लाल साहू, सुरेश साहू, नरेंद्र साहू, भगवान सिंह साहू,सोहन लाल साहू,बिशेश्वर साहू, कन्हैया लाल साहू सहित बड़ी संख्या में किसान बंधु उपस्थित रहे।आभार व्यक्त पर्यवेक्षक लक्ष्मी नारायण चंद्राकर ने किया। समिति प्रबंधक मोहित कुमार अमृत के द्वारा सभी अतिथियों का शाल श्रीफल से स्वागत सम्मान किया गया।