अम्लेश्वर : जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु कांग्रेस पार्टी से पदमनी परस साहू ने की दावेदारी।आपको बता दे कि युवा कांग्रेस नेता परस साहू के पत्नी हैं पदमनी साहू।और ग्राम पंचायत मोतीपुर के सरपंच के देवरानी है।बहुत ही सरल, सहज और मिलनसार गृहणी महिला है,श्रीमती पदमनी परस साहू। कांग्रेस पार्टी यदि भरोसा करती है तो निश्चित रूप से चुनाव जीत सकती है श्रीमती साहू।