कुम्हारी 13 अप्रैल : पंचमी के अवसर पर व्यापारी संघ ने बांटा खिचड़ी, प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे हजारों श्रद्धालु कुम्हारी चैत्र नवरात्र के पंचमी तिथि पर मां महामाया व्यापारी संघ एवं मुहल्लेवासियों के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाजार चौक में शनिवार को विशाल खिचड़ी प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने शरबत एवं खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का प्रारंभ सर्वप्रथम मां महामाया माता की पूजा-अर्चना कर तत्पश्चात ग्राम देवता शीतला मैय्या को भोग लगाकर की गई। इस अवसर पर समिति के सदस्य एवं ग्रामवाशियों द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया । भंडारा संयोजक पुरुषोत्तम साहू ने बताया की पिछले 8 वर्षों से लगातार पंचमी के दिन भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें समस्त ग्रामवासी इकट्ठा होकर प्रसाद ग्रहण करते है।
इस मौके पर दीपक यादव ,मोहन चक्रधारी, महेंद्र वर्मा, विकास सोनी ,दीपक सिंग ,पप्पू चंद सोनी, संजय वर्मा, विक्की श्रीवास ,अनिल सोनी, सौरभ देवांगन, धर्मेंद्र सोनी, संतोष लखवानी ,दिलीप सोनकर, राकेश सोनकर, रिंकू वर्मा ,कमलेश सोनकर ,फलेश्वर साहू ,खेमा यादव, उत्तम सिन्हा ,राजू साहू, रोशन सोनकर ,मिक्की साहू, छोटू सेन ,चंद्रकांत साहू, टनिश ने विशेष सहयोग दिया।