अम्लेश्वर: जनपद पंचायत पाटन अंर्तगत आने वाले ग्राम पंचायत झीट के कोसरिया यादव समाज ने कि जनपद अध्यक्ष रामबाई गाजानंद सिन्हा से सौजन्य भेंट मुलाकात आपको बता दे कि आज छेर छेरा पुन्नी के शुभ अवसर पर कोसारिया यादव समाज के महिला पुरषों उनके निवास स्थान पहुंच कर किया सौजन्य भेंट मुलाकात और यादव भवन के लिए बाउंड्री वॉल के मांग की जिसे श्रीमती सिन्हा ने तत्काल स्वीकृति दी।जिससे शीघ्र कार्य चालू किया जायेगा। साथ ही जनपद अध्यक्ष ने सभी छेर छेरा पुन्नी के हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
मौके पर लता यादव,तामेश्वरी यादव, चमेली यादव,शांति यादव, माधुरी यादव, अंजू यादव,शिवकुमारी यादव,सुंदरी यादव, पुष्पा यादव,अहिमन यादव,सुशीला यादव,धनेश्वर यादव, अंजनी यादव, इंद्राणी यादव,ममता यादव, दुखानी यादव, कुसुम यादव, केंवरा यादव, खेमीन यादव, पूनम यादव सहित अन्य यादव समाज के सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।