79वें स्वतंत्रता दिवस पर अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने “नगर पंचायत पाटन कार्यालय” में ध्वजारोहण

*79वें स्वतंत्रता दिवस पर अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने “नगर पंचायत पाटन कार्यालय” में ध्वजारोहण*

पाटन : नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष योगेश निक्की भाले द्वारा नगर पंचायत कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर ध्वजारोहण किया एवं सभी जनप्रतिनिधियों का अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया।

*यह भी पढ़े : धर्मगुरु गुरु बालकदास साहेब जी की जयंती पर शामिल हुए अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, लिया धर्मगुरु का आशीर्वाद*

 फेसबुक से जुड़े 

तत्पश्चात नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष योगेश निक्की भाले द्वारा मुख्यमंत्री का संदेश का वाचन किया अध्यक्ष द्वारा नगर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी व नगर पंचायत परिसर एवं गौठान अटारी में वृक्षारोपण किया गया।

*यह भी पढ़े : नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने फहराया तिरंगा*

इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले,उपाध्यक्ष निशा सोनी,सभापति केवल देवांगन, जितेन्द्र निर्मलकर, नेहा वर्मा, देवेन्द्र ठाकुर, पार्षद चंद्रप्रकाश देवांगन, अन्नपूर्णा पटेल, संगीता धुरंधर, पुरुषोत्तम कश्यप, अनिता साहू, वीना ठाकुर, आभाष दुबे, मनोज कुर्रे, बीरेंद्र कौशिक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमन्त वर्मा,उप अभियंता अर्जुन निर्मल, पूर्व अध्यक्ष कृष्णा भाले, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रानी बंछोर, जगदीश मालपानी, योगेश सोनी, बाबा वर्मा, कीर्तन देवांगन, सरोज देवांगन, दामोदर चक्रधारी, राजेश वैष्णव, नीलकंठ देवांगन, शिव शुक्ला सहित नगर वासी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

विज्ञापन 

दरबार मोखाली मंडल के द्वारा स्वतंत्रता दिवस को रिटायर्ड फौजी एवं शहीद परिवार का किया सम्मान

*15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को दरबार मोखाली मंडल द्वारा रिटायर्ड फौजी एवं शहीद परिवार को श्रीफल एवं साल देकर सम्मान किया गया* पाटन : ग्राम...

सरस्वती शिशु मंदिर तरीघाट मे श्री कृष्ण जन्माष्ठमी(आठे तिहार) बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।

तरीघाट(पाटन) : सरस्वती शिशु मंदिर तरीघाट मे श्री कृष्ण जन्माष्ठमी(आठे तिहार) बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर तरीघाट में...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है