पाटन : 02 जुलाई, को क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान सभापति प्रणव शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत करगा स्थित प्राथमिक शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जहां एक बच्चे को खेलते समय पैर में ज्यादा चोट लग गई थी और वहां कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं था। वही सभापति प्रणव शर्मा ने फोन पर शिक्षक को उक्त घटना की जानकारी दी. एवं इसकी शिकायत शिक्षाधिकारी से करने की बात कही।
वही शाला विकास समिति एवं ग्रामीणों ने जानकारी दिया कि प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक संतोष सारसीहा प्रतिदिन समय पर स्कूल नहीं आता है. वही निरीक्षण करने पर शिक्षकों के आने का कोई समय तय नहीं होना पाया गया. इस दौरान विद्यालय रसोईये के भरोसे छोड़ दिया जाता है. जिस वजह से बच्चे मनमर्जी इधर-उधर घूमते रहते हैं. वही आज 02 जुलाई बुधवार को एक बच्चे के पैर में चोट लग जाने से बड़ा दुर्घटना होते होते टल गया। इस बात की खबर शिक्षक को नहीं थी।