पाटन नगर में ‘मन की बात’ का सामूहिक श्रवण: प्रधानमंत्री के विचारों से नगरवासी हुए प्रेरित
पाटन: भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणादायी संवाद ‘मन की बात’ के 125वें संस्करण का सामूहिक श्रवण रविवार को पाटन नगर पंचायत क्षेत्र में किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष श्री योगेश निक्की भाले ने वार्ड क्रमांक-4 अखरा में नगरवासियों के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री योगेश निक्की भाले ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ‘मन की बात’ केवल संवाद नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का पथप्रदर्शक है। यह हम सभी को नई ऊर्जा, दिशा और संकल्प देता है। पाटन के लिए यह गर्व की बात है कि हम सब मिलकर इस प्रेरणादायी कार्यक्रम का हिस्सा बने।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के संदेश को जीवन में अपनाकर समाज सेवा और जनकल्याण के कार्यों में सभी को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती निशा योगेश सोनी, वार्ड पार्षद एवं सभापति नेहा बाबा वर्मा, सभापति केवल देवांगन सहित नगर पंचायत प्रतिनिधि और नगरवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।