राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हुए नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, पाटन की स्वच्छता की गूंज दिल्ली तक!

(संतोष देवांगन) पाटन : देशभर में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नगरीय निकायों को आज विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया। इस गौरवमयी अवसर पर छत्तीसगढ़ की पाटन नगर पंचायत ने 20 हजार से कम की आबादी वाली श्रेणी में देशभर में द्वितीय स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर देश की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव, नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष श्री योगेश निक्की भाले, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री हेमन्त वर्मा को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर बधाई दी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन लाल साहू भी मंच पर मंचासिन थे।

पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने कहा कि यह सम्मान समस्त पाटनवासियों की जागरूकता, सहयोग और स्वच्छता के प्रति हमारी सतत प्रतिबद्धता का परिणाम है। यह पुरस्कार प्रत्येक सफाई मित्र, कर्मचारी और अधिकारी की मेहनत का सजीव प्रमाण है। मैंने पदभार ग्रहण करते ही यह संकल्प लिया था कि पाटन को स्वच्छ, सुंदर और आदर्श नगर बनाना है। यह सफलता हमारे संकल्प की पहली उपलब्धि है।श्री भाले ने आगे कहा कि यह उपलब्धि केवल एक मंज़िल नहीं, बल्कि निरंतर सुधार और नागरिक सहभागिता के साथ स्वच्छता की दिशा में और भी ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा है।

 फेसबुक से जुड़े 

यह सम्मान हर पाटनवासियों का सम्मान है, मैं तो बस माध्यम हूं। हम सब पाटन के विकास के लिए निरंतर समर्पित हैं। इस स्वर्णिम सम्मान के लिए योगेश निक्की भाले ने सभी नगरवासियों को बधाई दी। इस दौरान नगर पंचायत पाटन के प्रतिनिधि मंडल उपाध्यक्ष निशा योगेश सोनी, सभापति केवल देवांगन, सभापति नेहा बाबा वर्मा, इंजीनियर अर्जुन निर्मल, कर्मचारी जलज पाण्डेय, टोकेश्वर एवं सफाई कर्मी सुलोचना मण्डलेश प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

विज्ञापन 

हरेली तिहार: परंपरा, प्रकृति अउ पहचान के उत्सव – प्रणव शर्मा

पाटन : छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक समृद्धि और कृषि प्रधान जीवनशैली का प्रतीक हरेली तिहार हम सभी के जीवन में हरियाली, समृद्धि और स्वास्थ्य का...

नगर पंचायत पाटन ने मनाया “हरेली तिहार” अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने दी नगरवासियों को बधाई

नगर पंचायत पाटन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया हरेली तिहार, अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने नगरवासियों को दी बधाई* पाटन : छत्तीसगढ़ का हर गांव,...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है