पाटन (संतोष देवांगन) : नगर पंचायत पाटन के उपाध्यक्ष श्रीमती निशा सोनी ने आज सिन्हा परिवहन सुविधा केंद्र पाटन में सुशासन त्यौहार के उपलक्ष्य में परिवहन विभाग द्वारा लगाए गए ड्राइविंग लायसेंस शिविर में पहुंचकर अपना ड्राइविंग लायसेंस बनवाया । आपको बतादें कि पाटन ब्लॉक के लोग अपना नया ड्राइविंग लायसेंस बनवाने इस शिविर में पहुंचकर शासन द्वारा लगाए गए इस शिविर का लाभ ले कर तत्काल लर्निंग लायसेंस प्राप्त कर रहे है।
इसी तारतम्य में पाटन नगर पंचायत उपाध्यक्ष निशा सोनी ने अपना लर्निंग लाइसेंस बनवाया और लोगों को भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए संदेश दिया ताकि वाहन चालक को भविष्य में किसी प्रकार के परेशानी न हो उसके बचाव के लिए लाइसेंस एवं वाहन का इंश्योरेंस का होना अनिवार्य बतायी।