पाटन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिवस
पाटन(संतोष देवांग) । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पाटन विधानसभा के लाडले विधायक भूपेश बघेल का जन्मदिवस नगर कांग्रेस कमेटी पाटन द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी आत्मानंद चिकित्सालय पाटन से हुई, जहाँ मरीजों को फल वितरण कर जनसेवा का संदेश दिया गया। इसके बाद आत्मानंद चौक पाटन में भव्य आयोजन हुआ, जिसमें केक काटा गया और मिठाई वितरण कर जन्मदिवस का उत्सव मनाया गया।
वहीं ढोल-नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल के जन्मदिन उत्सव को और भी खास बना दिया। पूरे क्षेत्र में उल्लास और उत्साह का वातावरण छा गया।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी पाटन के पार्षदगण, सेक्टर प्रभारी, विधायक प्रतिनिधि, पूर्व एल्डरमैन, बूथ प्रभारी, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं आम नागरिक मौजूद रहे।