अम्लेश्वर 24 जनवरी : जिला पंचायत दुर्ग अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से सबसे प्रबल दावेदार के रूप में श्रीमती उषा रवि साहू का नाम उभर कर सामने आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती उषा साहू कांग्रेस पार्टी से दावेदारी प्रस्तुत कर रही है।
आपको बता दें श्रीमती उषा रवि साहू ग्राम पंचायत महुदा के सरपंच मनोज कुमार साहू के भाभी हैं। मनोज कुमार साहू सरपंच होने के साथ-साथ एक समाजसेवी भी है, क्षेत्र में उनका नाम समाजसेवी के नाम से जाना जाता है, वहीं ग्राम में स्कूली बच्चों को अनेक सौगात दी है।
“भक्ति से ही मोक्ष की प्राप्ति, देमार में हुआ संगीतमय भागवत कथा का आयोजन”
स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को जूता मोजा सहित कापी ,पुस्तक, पेन और तो और स्कूल में स्टेशनरी के समान सहित फोटोकॉपी की मशीन भी दान श्री साहू के द्वारा किया गया है। साथ ही पाटन विधानसभा क्षेत्र में कई ऐसे बच्चों को जो स्कूल का फीस जमा नहीं कर पाते उसको भी सहयोग करते आ रहे हैं।
यह सब बताने का मतलब यह है कि श्रीमती उषा रवि साहू जो कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 की प्रत्याशी है जिसके परिवार लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, ऐसे प्रत्याशी को क्षेत्र की जनता की भारी समर्थन मिलना तय माना जा रहा, साथ ही साहू बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण जीत भी पक्की मानी जा रही है।