अम्लेश्वर 29 जनवरी : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हारिया से सरपंच पद के प्रत्याशी श्रीमती पुष्पलता प्रकाश सिंगौर अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने सांकरा पहुंचे। कुरूद डीह से भी बड़ी संख्या में महिला पुरुष नामांकन रैली में शामिल हुए।
आपको बता दें श्रीमती पुष्प लता प्रकाश सिंगौर ग्राम खम्हारिया में विकास की गंगा बहाने, लोगों को मूलभूत सुविधा प्रदान करने के लिए सरपंच पद के प्रत्याशी बने हैं, श्रीमती पुष्पलता सिंगौर ने कहा कि जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्य करेंगे। लोगों की सेवा हमारे प्राथमिकता रहेगी। विकास हमारे लक्ष्य रहेगा। भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करने के लिए हम संकल्पित हैं। ग्राम में बहुत ही उत्साह का माहौल है भारी बहुमत के साथ हम चुनाव जीतेंगे।