राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSE) विकासखंड पाटन से 1211 विद्यार्थी हुए सम्मिलित

पाटन 17 फरवरी : राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSE) विकासखंड पाटन से 1211 विद्यार्थी हुए सम्मिलित
NMMSE परीक्षा दिनांक 16/02/2025 के लिए विकासखंड पाटन में एक मुख्य परीक्षा केंद्र सेजस कन्या हिंदी पाटन पंजीकृत 250, उपस्थित 248 अनुपस्थित 02 तथा परीक्षा उपकेंद्र डीआरएस सेजस पाटन पंजीकृत 300,उपस्थित 292,अनुपस्थित 8, सेजस जामगांव एम पंजीकृत400, उपस्थित 392 अनुपस्थित 8 तथा सेजस सेलूद पंजीकृत 283 में उपस्थित 289 अनुपस्थित 4 बच्चे रहे l
*विकासखंड पाटन में कुल 1233 बच्चों में 1211 बच्चे उपस्थित रहे तथा 22 बच्चे अनुपस्थित रहे l
सभी केंद्रों में जिला एवं विकास खंड स्तर के अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया l सेजस कन्या पाटन में प्रदीप महिलांगे विकासखंड शिक्षा अधिकारी पाटन व आब्जर्वर के द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें विद्यालय के केंद्राध्यक्ष पी. एल. सिन्हा एवं परीक्षा प्रभारी श्री कमल कांत देवांगन उपस्थित रहे l श्रीमती वेलेंटाइन मसीह, श्री नरेंद्र देशकर, श्री राजेश वर्मा , श्री राकेश सिंह ठाकुर, श्री बी.पी. वर्मा, सीपिया दलाल केंद्र अध्यक्ष ऑब्जर्वर, कक्षा पर्यवेक्षक परीक्षा कार्य में सहयोगी के रूप में कार्य किया

विज्ञापन 

अमलेश्वर ; हार्टफुलनेस योगाश्रम पहुंचे मुख्यमंत्री श्री साय, योगगुरु से किया मुलाकात,मनोयोग में हुए शामिल

दुर्ग ; आज 22 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय दुर्ग जिला पाटन विधानसभा के अमलेश्वर स्थित हार्टफुलनेस योगाश्रम में योगगुरु कमलेश...

सभापति प्रणव शर्मा हुए ‘सेजेस’ घुघुवा में विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम में शामिल

पाटन : वन एवं पर्यावरण स्थाई समिति के सभापति प्रणव शर्मा स्वामी आत्मानंद स्कूल ग्राम घुघुवा(क) में आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है