रानीतराई 18 फरवरी : दुर्ग जिला पंचायत क्षेत्र अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती कल्पना नारद साहू को मिल रही है भारी जन समर्थन लगातार जनसंपर्क कर लोगों से ले रही है जन आशीर्वाद।
मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती कल्पना नारद साहू अपने जिला पंचायत क्षेत्र के जनपद अधिकृत भाजपा प्रत्याशी के साथ गांव-गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क कर रही है और केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी को वोट देने की अपील कर रही है।
युवा मोर्चा अध्यक्ष नारद साहू ने मीडिया को जानकारी शेयर करते हुए कहा कि आज जिला पंचायत क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क किया गया साथ ही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के सबसे बड़े बाजार रानीतराई जो सोमवार को लगता है। जहां त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव का प्रचार प्रसार किया गया साथ ही जिला जनपद साथ भाजपा अधिकृत सरपंच प्रत्याशी को जिताने की अपील की।
श्री साहू ने जिला पंचायत सदस्य के लिए श्रीमती कल्पना साहू को दो पत्ती छाप में, प्रेमलता साहू को ब्लैक बोर्ड छाप में मुहर लगाने के लिए अपील की। व्यापारियों के बीच पहुंचे आम नागरिकों से भी भेंट मुलाकात कर समर्थन मांगा। श्री साहू ने आगे कहा लोगों का मनसा साफ दिखाई दे रही है कि इस बार सत्ता पक्ष के उम्मीदवार को जीताने का और शासन के सीधा योजना का लाभ लेने का मन मतदाता बना लिया है।