जामगांव एम 18 फरवरी : जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र अंतर्गत जनपद क्षेत्र क्रमांक 03 से समाज सेवी इंजीनियर प्रणव शर्मा को मिल रहा है जन आशीर्वाद। आपको बता दें लगातार श्री शर्मा के द्वारा जनपद क्षेत्र के गांव में प्रचार प्रसार जोर शोर से चल रही है। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
श्री शर्मा ने आगे कहा कि झोपड़ी छाप पर मुहर लगाकर मुझे भारी मतों से विजय बनाएं क्षेत्र की जनता के लिए ऐतिहासिक कार्य करने के लिए संकल्पित हूं। भाजपा की सरकार किसान हितैषी सरकार है। मातृशक्ति की सम्मान करने वाली सरकार है। भूमिहीन मजदूरों का ख्याल रखने वाली भाजपा की सरकार है। ऐसी सरकार के जिला जनपद सरपंच एवं पंच को जिताकर सीधा मोदी की गारंटी से जुड़ने की अपील।
दुकालू यादव के उद्घोषक जगन बाबा की रंगारंग प्रस्तुति के बीच वक्ता के रूप मे मेहत्तर वर्मा ग्राम अरसनारा, जगनू राम वर्मा भी उपस्थित रहे।
चुनाव प्रचार में प्रमुख रूप से कोमल साहू, मनोज साहू, प्रशांत शर्मा, थानेश्वर साहू, चूड़ामणि साहू, मनोज कौशिक, किशन यादव ,दुर्वासा साहू, झम्मन साहू, प्रीतम साहू, नकुल सत्यम ,प्रदीप पाटील, उत्तम बंजारे ,ताराचंद, मेहत्तर वर्मा ,गणेश कुर्रे ,ओमकार नेताम, बउआ राम सहित सैकड़ो ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।