गाड़ाडीह में सांसद खेल महोत्सव का उत्साहपूर्वक आयोजन

ग्राम गाड़ाडीह में सांसद खेल महोत्सव का उत्साहपूर्वक आयोजन

गाड़ाडीह (संतोष देवांगन): ग्राम पंचायत गाड़ाडीह की पूर्व माध्यमिक शाला में आज सांसद खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस खेल महोत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण और पूजा-अर्चना से हुआ, जिसमें नारियल, अगरबत्ती और गुलाल अर्पित कर मंगलकामनाएं की गईं।

 फेसबुक से जुड़े 

शुभारंभ अवसर पर पूर्व माध्यमिक शाला के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार मढरिया, प्रधान अध्यापक श्री कोमल बंछोर, शिक्षक भगवती साहू, सतवंत बंजारे, अध्यापिका श्रीमती सरिता देशलहरे और श्रीमती ठाकुर सहित सभी शिक्षकगण तथा आये हुए नोडल प्रभारी उपस्थित रहे।

खेल कार्यक्रम की शुरुआत बालिकाओं की पारंपरिक फुगड़ी प्रतियोगिता से हुई, जिसके बाद कुर्सी दौड़, खो-खो, और बालक-बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शाला परिसर खेल भावना से सराबोर रहा, जहां बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर न केवल खेलों के प्रति विद्यार्थियों का रुझान देखने को मिला, बल्कि ग्रामीण परिवेश में छुपी प्रतिभाओं को भी मंच मिला। प्रतियोगिताएं जारी हैं और शेष खेलों का आयोजन भी क्रमशः किया जाएगा।

18 साल बाद पाटन में लौटी मीनाबजार की रौनक, योगेश निक्की भाले की पहल लाई रंग

* मीनाबजार से गुलजार हुआ पाटन, महिलाओं और युवाओं की उमड़ी भीड़... * अध्यक्ष की अभिनव सोच से पाटन में फिर सजा मीनाबजार, चारों ओर...

पाटन में मीना बाजार का हुआ शुभारंभ

* नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने किया पाटन नगर में मीना बाजार का हुआ शुभारंभ... * 6 जनवरी को पाटन रेस्ट हाउस के...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है