पाटन नगर में फुटकर व्यापारियों के हक में उतरी ‘जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी’, CMO और नप. अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

विज्ञापन

* पाटन नगर में फुटकर व्यापारियों के हक में उतरी ‘जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी’, सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
* चयन समिति करेगी आबंटन प्रक्रिया पूर्ण, दुकान पर फुटकर व्यापारी को प्रथम प्राथमिकता – अध्यक्ष योगेश निक्की भाले…. 

पाटन : दुर्ग जिला के पाटन नगर में फुटकर व्यापारियों के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध ‘जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी’ की जिला इकाई ने मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के जिला अध्यक्ष मधुकांत साहू ने नगर पंचायत पाटन के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) श्री वर्मा एवं नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष योगेश निक्की भाले को एक ज्ञापन सौंपकर फुटकर व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर दुकान आबंटन करने की मांग की है।


ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि नगर पंचायत द्वारा नवनिर्मित खाली दुकानों को आबंटन करने की प्रक्रिया चलाई जा रही है, जिसमें बड़े व्यापारियों और बाहरी लोगों को अधिक संख्या में दुकानें दी जा रही हैं, जबकि वर्षों से पाटन नगर में अपनी जीविका चला रहे छोटे फुटकर व्यापारी अब तक इससे वंचित हैं।

 फेसबुक से जुड़े 

मधुकांत साहू ने कहा कि फुटकर व्यापारी समाज के सबसे कमजोर आर्थिक वर्ग से आते हैं और उनके व्यवसाय से ही उनके परिवार की आजीविका जुड़ी होती है। नगर पालिका की नीति के अनुसार भी छोटे व्यापारियों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए।

वहीं नगर पंचायत पाटन के युवा अध्यक्ष श्री योगेश निक्की भाले ने “जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी” और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना व बस स्टैंड के फुटकर/स्टॉल व्यापारी को आश्वासन करते हुए कहा कि, कांग्रेस के शासनकाल में मै स्वयं इन फुटकर व्यापारियो के साथ खड़ा रहा और आज भी मै इनके साथ हू, लेकिन कुछ लोगों को यह बात हजम नहीं हो रही है जिसके चलते फुटकर व्यापारियो और जनता को अनर्गल बातों से भ्रमित कर रहे हैं।

अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने ज्ञापन को पढ़कर JCP, CKS और “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” से चर्चा करते यह स्पष्ट करते हुए साफ कहा है कि बस स्टैंड में नवनिर्मित दुकानों पर सबसे पहले वहा के फुटकर व्यापारियो को प्राथमिकता दी जाएगी।

ज्ञापन में निम्न तीन प्रमुख मांगें रखी गईं: 1. पुराने एवं पंजीकृत फुटकर व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर दुकान/स्टॉल आबंटित किया जाए। 2. एक ही व्यापारी को एक से अधिक दुकानें न दी जाएं। 3. पूरी आबंटन प्रक्रिया को पारदर्शी और सार्वजनिक किया जाए।

श्री साहू ने चेतावनी दी है कि यदि इस मांग पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो ‘जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी’ लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीकों से आंदोलन करने को बाध्य होगी।

इस ज्ञापन से नगर प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है, और अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि छोटे व्यापारियों को उनका हक दिलाने के लिए प्रशासन क्या कदम उठाता है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से मधुकांत साहू जिलाध्यक्ष जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जिला दुरूग, अशोक साहू जिला महासचिव जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जिला दुरूग, पुष्पेंद्र बबलू साहू जिला महामंत्री छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना जिला दुरूग,  प्रवीण कुमार जिला सह सचिव छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना जिला दुरूग, राजू लाल चक्रधारी
महामंत्री पाटन खड़ छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना, सेनानी लोकेश्वर साहू, हिमेश कुमार, एवं फुटकर व्यापारियो में शिव सिन्हा, जेपी देवांगन, छोटेलाल देवांगन, लल्ला यादव, नीरज देवांगन, रवि देवांगन, रोशन ढीमर, बलराम देवांगन, प्रमोद ठाकुर, सेंटी यादव, धन्ना देवांगन सहित अन्य लोग शामिल रहे।

मोखली में NSS का सात दिवसीय शिविर शुरू, मंत्री रूपनारायण सिन्हा ने बढ़ाया उत्साह

* कल्याण कॉलेज भिलाई का विशेष NSS कैंप, उद्घाटन में मंत्री और अधिकारी रहे उपस्थित... * ग्राम दरबार मोखली में सेवा और संस्कृति का संगम,...

ग्राम पंचायत बेलौदी में मितानिनों का सम्मान, स्वास्थ्य-स्वच्छता सेवाओं में निष्ठा को मिली सराहना

ग्राम पंचायत बेलौदी में मितानिनों का सम्मान, स्वास्थ्य-स्वच्छता सेवाओं में निष्ठा को मिली सराहना दक्षिण पाटन: ग्राम पंचायत बेलौदी में मितानिन बहनों का सम्मान समारोह...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है