महुदा में चल रहे भागवत कथा स्थल में चोरों का आतंक कई श्रद्धालु का गहना हुई चोरी

अम्लेश्वर 18 जनवरी : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत महुदा (झीट) में चल रहे 13 से 19 जनवरी तक श्रीमद् भागवत महापुराण कथा। जंहा धार्मिक पंडाल में चोरों का आतंक का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम पंचायत के युवा सरपंच मनोज कुमार साहू ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा है कि भागवत कथा स्थल पर लगातार चोरी की घटना हो रही है। लेकिन अम्लेश्वर पुलिस के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की जा रही है। कार्यक्रम होने की जानकारी थाना को दिया गया है साथ ही मौके पर आने का निवेदन भी किया गया है लेकिन अभी तक अम्लेश्वर थाना से एक भी स्टाप कथा स्थल में नही आया है जिसके कारण चोरों का हौसले बुलंद हैं। कथा सुनने आने वाले श्रद्धालुओं के साथ चोरी के घटना को अंजाम दिया जा रहा है।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

सरपंच ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि मथुरा साहू पति कैलाश साहू महुदा,जिया साहू पति अलख साहू का गहना कथा पंडाल के पास चोरी कर लिया गया,रायपुर से दो लोगो का भी सोने का मगलसूत्र चोरी किया गया।गांव में अनजान बाइक सवार द्वारा छीन लेने की जानकारी सामने आया है।

 फेसबुक से जुड़े 

आपको बता दे लगातार जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा जागरूकता कर लोगो से अपील की जा रही है कि भीड़ भाड़ के जगह में सतर्क रहे और महिलाए अपने गहना को सुरक्षित रखे। ज्यादा गहना भीड़ वाली जगह पर पहन का न जाए। फिर भी लोग नही समझते।

विज्ञापन 

डोर टू डोर पहुंच रहे मतदाताओं के बीच पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी मोनू साहू

अम्लेश्वर 06 फरवरी : नगर पालिका अम्लेश्वर के नगर पालिका परिषद चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत अध्यक्ष प्रत्याशी मोनू साहू को मिल रहा है...

गनियारी लोककला महोत्सव में प्रदेश भर के 400 से ज्यादा कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे

भिलाई 06 फरवरी : गुरु घासीदास कला एवं साहित्य विकास समिति के द्वारा संस्कृति विभाग के सहयोग से *गनियारी लोक कला महोत्सव* का आयोजन...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है