यादव महिला समाज ने झांकी, कलश यात्रा के साथ फोड़ी दही हांडी मटका । …देखे खास

*बेलौदी गांव का आठे तिहार, कोसरिया यादव महिला समाज ने धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी 🎉 | गांव की महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा 🪔 | महिलाओं के साहस की गांव में सराहना*

पाटन (संतोष देवांगन 7000170507): पाटन ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेलौदी में कोसरिया यादव महिला समाज के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी आठे तिहार बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया। ग्राम पंचायत बेलौदी में कोसरिया यादव महिला समाज के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में श्री राधा कृष्ण की झांकी और कलश यात्रा झूमते नाचते गांव का भ्रमण करते हुए चौक चौराहे में टंगी दही मटका को फोड़ते हुए पुराना बाजार चौक स्थित राधा कृष्ण मंदिर सहाड़ा देव के पास समाप्त हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत में कोसरिया यादव महिला समाज के द्वारा श्री राधा कृष्ण की पूजा अर्चना कर किया गया। तत्प्श्चात कार्यक्रम मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत बेलौदी के सरपंच, श्री हुकुमचंद निषाद, समाज सेवी भूपेंद्र छोटू बघेल, रामाधार वर्मा सहित सभी आमंत्रित अतिथियों का पुष्पमाला और, गमछा भेंट कर उनका स्वागत किया गया। एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर समाज की महिलाओं के साथ गांव की महिलाओं एवं बच्चो और युवाओ ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वही महिलाओं के द्वारा गांव में कलश यात्रा और श्री राधा कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र बना रहा। वही सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहत्तर प्रस्तुति देने वाले को, सरपंच श्री हुकुमचंद निषाद के तरफ से, 11 हजार 01 रुपए, धन साय अहीर गुरुजी की ओर से 5001 रुपए, रामाधार वर्मा द्वारा 3001 रुपए, समाज सेवी भूपेंद्र (छोटू)बघेल की ओर से 3001 रुपए एवं डॉ एच के धनकर की ओर से 2001 रुपए यादव समाज की महिलाओं को कुल 24 हजार रूपये की बड़ी सांतवना राशि भेंट की गई।

 फेसबुक से जुड़े 

इस अवसर पर श्री हुकुमचंद जी निषाद, धनसाय अहीर गुरुजी, भूपेंद्र(छोटू) बघेल, रामाधार वर्मा, कल्याण यदु, डॉ एच के धनकर, विष्णु वर्मा, चिंताराम यादव, नंद कुमार यदु, शंकर यदु, नारद ठाकुर, सुंदर लाल यादव, पप्पू ठाकुर। महिला यादव समाज की अध्यक्ष, श्रीमती खुमेश्वरी यादव, सचिव श्रीमत केसरी यादव,  उपाध्यक्ष श्रीमती यामिनी यादव, युवा अध्यक्ष श्री नागेंद्र यादव, सचिव-निलेश यादव, कोषाध्यक्ष टिकेंद्र यादव , संजय यादव सुनील यादव, भूषण यादव, धनुष यादव, चिंताराम यादव एवं समस्त महिला संगठन व ग्राम वासी उपस्थित रहे।

 

 

विज्ञापन 

दरबार मोखाली मंडल के द्वारा स्वतंत्रता दिवस को रिटायर्ड फौजी एवं शहीद परिवार का किया सम्मान

*15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को दरबार मोखाली मंडल द्वारा रिटायर्ड फौजी एवं शहीद परिवार को श्रीफल एवं साल देकर सम्मान किया गया* पाटन : ग्राम...

सरस्वती शिशु मंदिर तरीघाट मे श्री कृष्ण जन्माष्ठमी(आठे तिहार) बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।

तरीघाट(पाटन) : सरस्वती शिशु मंदिर तरीघाट मे श्री कृष्ण जन्माष्ठमी(आठे तिहार) बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर तरीघाट में...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है