पाटन: पूर्व में (पाटन के गोठ pkgnews) में प्रकाशित समाचार जिसमे पाटन जनपद पंचायत के कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने “जनपद पंचायत पाटन में चल रही अधिकारियों की मनमानी” के संबंध में कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया था उसका भाजपा नेता जनपद पंचायत पाटन के सभापति खेमलाल देशलहरे ने जवाब देते हुए इस बात का खंडन किया है।
सभापति खेमलाल देशलहरे ने उक्त मीडिया प्रभारी से कहा कि असल बात यह है अनुमानित राशि 15 वित्त की पहले कार्य योजना बनाई जाती है जिनके बाद पैसा आता है अभी राशि आयी नहीं है, इस माह के अंतिम में या फिर सितंबर के पहले सप्ताह मे राशि जारी हो जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि पंचायत, जनपद एवं जिला स्तर का सभी का राशि एक साथ आयेगा। मगर न जाने क्यों सब कुछ जानते हुए भी कांग्रेस नेता बे वजह अनरगल आरोप लगाते रहते हैं।