रानीतराई 11 मई : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीतराई विकास खंड पाटन का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। हाई स्कूल परीक्षा का परिणाम 85.41% तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल का कला संकाय का 78.57%, विज्ञान संकाय का87.09% , एवं वाणिज्य संकाय का 100% रहा। इस वर्ष हाईस्कूल में कुल 48 छात्राओं में प्रथम श्रेणी में 17 छात्राएं तथा द्वितीय श्रेणी में 24 छात्राएं उत्तीर्ण हुए।कक्षा दसवीं में 4 छात्राए पूरक तथा 3 छात्राएं अनुत्तीर्ण हुई। कु तर्पणा तिवारी ने 88.89% अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर 86.3%अंक लेकर कु डेमिन मार्कण्डे तथा तृतीय स्थान पर 85.8% अंक लेकर कु आईशा रही।
कक्षा दसवीं में 6 छात्राओं ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए।इसी तरह हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा में कला संकाय में प्रथम श्रेणी में12 छात्राएं, द्वितीय श्रेणी में 18 छात्राएं एवं तृतीय श्रेणी में तीन छात्राओं ने अंक लेकर विद्यालय का नाम गौरव किया है। विद्यालय में प्रथम स्थान पर कु दिव्यानी ने 80.1% अंक लेकर तथा द्वितीय स्थान पर कु लिशा ने 77.02 प्रतिशत अंक लेकर तथा तृतीय स्थान पर कु मुस्कान साहू ने 75% अंक लेकर उत्तीर्ण की। इसी तरह विज्ञान संकाय में कु श्रेया देवांगन में 81.8 0% अंक लेकर प्रथम स्थान पर तथा द्वितीय स्थान पर कुअनीशा सिंह ने 77.8% तथा तृतीय स्थान पर कु श्रृष्टि साहू ने 75.8 अंक प्राप्त की। विज्ञान संख्या में प्रथम स्थान पर 12 छात्राएं एवं द्वितीय स्थान पर 15 छात्राएं रहे। इसी तरह वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान पर कु जागृति ,द्वितीय स्थान पर कु नमिता तथा तृतीय स्थान पर कु पूनम रही। वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान पर 07 छात्राएं तथा द्वितीय स्थान पर 11 छात्राएं अंक लेकर उत्तीर्ण हुई। संस्था के प्राचार्य राकेश सिंह ठाकुर ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के कामना की।
विद्यालय के सभी बच्चों को संस्था की व्याख्याता ललित ठाकुर, श्रीमती विन्वा साहू, श्रीमती संध्या वर्मा, श्रीमती सोनालिका महतो, श्रीमती संगीता चंद्राकर,कु कल्याणी देवांगन, श्रीमती कल्पना त्रिपाठी ,डॉक्टर श्रीमती नीरजा सचदेव ,कु चित्ररेखा पटेल, श्रीमती मीना पासी,कु नेहा वर्मा,कु सृजल वर्मा, श्रीमती लीना बंछोर एवं विद्यालय के सभी स्टाफ में बधाई प्रेषित किए।
वही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी जानकारी मिलने पर सभी छात्राओं को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू,जनपद सभापति रमन टिकरिहा,ग्राम पंचायत सरपंच निर्मल जैन, शाला विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष भविष्य जैन भूपेश ठाकुर सहित अन्य लोगो ने शुभकामनाए दी है।