*वरिष्ठजनों की मौजूदगी में तय हुई गुरु सम्मान समारोह की रूपरेखा, शिक्षक दिवस पर पाटन में धूमधाम से होगा गुरुजनों का सम्मान*
पाटन(धौराभाठा): पाटन में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी शिक्षक दिवस – गुरु सम्मान समारोह 5 सितंबर को बड़े हर्षोल्लास और भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए आज एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन स्थल धौराभाठा का निरीक्षण कर अंतिम चयन किया गया। ⬇️शेष नीचे ⬇️
इस दौरान पाटन विधानसभा के आदरणीय वरिष्ठजनों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक में आयोजन की विभिन्न गतिविधियों, सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई। स्थानीय जनों ने इस आयोजन को गुरु–शिष्य परंपरा का प्रतीक बताते हुए इसे समाज में शिक्षा और संस्कारों के महत्व को याद दिलाने वाला ऐतिहासिक उत्सव बताया।