जमराव में गुरुपूर्णिमा पर गुरुजनों का सम्मान समारोह संपन्न

झीट :  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम जमराव में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गुरुजनों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन एसएमडीसी के अध्यक्ष भेषकुमार सोनकर, मंडल अध्यक्ष कमलेश चंद्राकर तथा संस्था की प्राचार्य गीता साहू के संयुक्त नेतृत्व में किया गया।

यह भी पढ़े : गुरुपूर्णिमा पर “संस्कार शाला स्कूल पाटन” में सम्मान समारोह का आयोजन,”संस्कार कोचिंग क्लास” का किया शुभारंभ

 फेसबुक से जुड़े 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से दयानंद सोनकर-अध्यक्ष नगर पालिका अमलेश्वर, नीलम चंद्राकर-जिला पंचायत सदस्य, राजेश चंद्राकर-सांसद प्रतिनिधि, हर्षा लोकमणि चंद्राकर-पूर्व जिला पंचायत सदस्य, जागेश्वरी भेषकुमार सोनकर-सरपंच ग्राम पंचायत जमराव, लेखराज निषाद-उपसरपंच ग्राम पंचायत जमराव, धर्मेंद्र कौशिक-महामंत्री, गायत्री साहू-सरपंच ग्राम पंचायत उफरा, लता अनुज सोनकर-सरपंच ग्राम पंचायत घुघवा, सोनू सोनकर-उपसरपंच ग्राम पंचायत घुघवा, डॉ. आलोक पाल पार्षद, राजू सोनकर पार्षद के आतिथ्य में गुरुजनों को शाल श्रीफल, मोमेंटो एवं पेन भेंट कर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े : सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार में “स्वस्तिवाचन मंत्रोच्चारण” के साथ मनाया “गुरु पूर्णिमा” उत्सव

वही गुरुपूर्णिमा के इस पावन अवसर पर गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों ने गुरुजनों के मार्गदर्शन को अपने जीवन का आधार बताया। कार्यक्रम का संचालन गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें शिक्षा, संस्कृति और संस्कार का संगम देखने को मिला।

यह भी पढ़े : आपदा मित्र स्वयं सेवकों द्वारा छात्रों को आपदा प्रबंधन के प्रति किया गया जागरूक

इस अवसर पर विद्यालय परिवार से चंद्रशेखर मारकंडे-प्रधान पाठक व समस्त शिक्षक (शासकीय प्राथमिक शाला जमराव), सरोज यादव-प्रधान पाठक व समस्त शिक्षक (शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जमराव), गीता साहू-प्राचार्य, छगन लाल साहू, अजीत ठाकुर, विवेक कौशिक, शिवा साहू, मधुकांता साहू, परदेशी राम साहू, दुर्गेश निषाद, व समस्त शिक्षक (शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जमराव) एवं सभी शिक्षक, छात्र-छात्राओं सहित ग्राम पंचायत जमराव के समस्त पंचगण व् ग्राम वासी उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

यादव महिला समाज ने झांकी, कलश यात्रा के साथ फोड़ी दही हांडी मटका । …देखे खास

*बेलौदी गांव का आठे तिहार, कोसरिया यादव महिला समाज ने धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी 🎉 | गांव की महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा...

दरबार मोखाली मंडल के द्वारा स्वतंत्रता दिवस को रिटायर्ड फौजी एवं शहीद परिवार का किया सम्मान

*15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को दरबार मोखाली मंडल द्वारा रिटायर्ड फौजी एवं शहीद परिवार को श्रीफल एवं साल देकर सम्मान किया गया* पाटन : ग्राम...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है