श्री रामचंद्र जी के परम भक्त थे गुहा निषाद राज/अशोक साहू

बोरेंदा में पाली स्तरीय भक्त गुहा निषाद राज जयंती मनाया गया।

रानीतराई।निषाद समाज केसरा पाली के तत्वाधान में ग्राम बोरेंदा में भक्त गुहा निषाद राज जयंती समारोह मनाया गया।जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग, अध्यक्षता देवकुमार निषाद अध्यक्ष तहसील निषाद समाज ने की,विशेष अतिथि रमन टिकरिहा सभापति जप, डा ईश्वर निषाद अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस(अ पि वर्ग),कमलेश वर्मा सरपंच,नरेंद्र साहू उपसरपंच,देवनाथ निषाद जिला सचिव,चोवाराम निषाद,कृष्ण कुमार निषाद,नेतराम निषाद,संतोष निषाद,बहुर निषाद,तिहारू निषाद ने सिया रामचंद्र जी,भक्त निषाद राज की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए।
सर्वप्रथम सामाजिक बंधु एवं महिलाओं ने कलश यात्रा के साथ गली भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पर सामूहिक पूजा अर्चना किए।
मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहू ने निषाद समाज को मेहनत,ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठ बतलाते हुए श्री रामचंद्र जी के परम भक्त गुहा निषाद राज के वंशज है।आपके समाज की वीरांगना बिलासा केवटिन,क्रांतिवीर इंदरू केंवट जैसे महान विभूतियों का अवतरण हुआ।पूर्व मुख्यमंत्री जी ने अपने शासनकाल में निषाद समाज को छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा के लिए विधायक,आयोग,मत्स्य को कृषि का दर्जा सहित सामाजिक भवनों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिए।
तहसील अध्यक्ष देवकुमार निषाद ने समाज को आगे बढ़ाने में सभी का सहयोग की आवश्यकता होती है,हमें अपनी एकता के साथ आगे बढ़ना है।
डा ईश्वर निषाद ने बच्चों को उच्च शिक्षा,नशापान से दूर,महिलाओं को समाज में प्रतिनिधित्व,अपनी पुरखौती धंधों को आगे बढ़ाने में सहभागिता से हमारा समाज आगे बढ़ने के लिए सहायक सिद्ध होगा।
अतिथियो का आभार पाली संरक्षक चोवा निषाद ने किया।
इस अवसर पर छन्नू निषाद,तीरथ निषाद,मणी राम निषाद,अर्जुन निषाद,गणेश निषाद,परमेश्वर निषाद,राजेश,बिशनाथ, बिसौहा,सीता राम,फिरता,विक्रम,पीतांबर निषाद, थानसिंग,झूमुक,प्रह्लाद,भुनेश्वर,बलिराम,सुखदेव,गरीब दास साहू,श्यामलाल साहू,दशरथ बैगा,रामलाल यादव,केवल मानिकपुरी, आजू निषाद,चंद्रिका बैगा,परमेश्वर निषाद,गायत्री निषाद,सुरेखा निषाद,जानकी,प्रेमलता,सुशीला,रंजना,पेमिन,धनेश्वरी,पूर्णिमा,सीमा,धान बाई,नीरू, अघनी,राधिका,गीता,शंकर निषाद,राजेश,चूरामन, नरसिंग,दिनेश विनायक, खिलेश्वर,विष्णु,वेद,नरेंद्र निषाद सहित 5 ग्रामों के सामाजिक पदाधिकारी एवं सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित थे।

विज्ञापन 

Big Breaking; शिक्षा विभाग में बड़ा एक्शन, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री भारद्वाज निलंबित

दुर्ग : शिक्षा विभाग में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी, डौण्डी जिला बालोद श्री जयसिंह भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से निलंबित...

विद्यार्थियों को कौशल विकास के लिए शुरू हुआ निःशुल्क प्रशिक्षण, नगर पंचायत अध्यक्ष निक्की भाले ने की सराहना

(संतोष देवांगन) पाटन : जय जोहार सेवा जोहार समाज सेवी संस्थान छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा पंजीकृत संस्थान है। 2 जून से पाटन में विद्यार्थियों...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है