बेल्हारी: पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत धमना में विगत 5 वर्षों से तीन दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन समस्त ग्रामवासी के सहयोग से किया जाता है। जिसमें प्रथम दिवस चार मंडली द्वितीय दिवस सात मंडली एवं तृतीय दिवस चार मंडलियों ने अपनी प्रस्तुति दी वही समापन दिवस रात्रि कालीन रंग सागर अरमरी खुर्द संजू साहू की प्रस्तुति हुई।
समापन दिवस के मुख्य अतिथि खेमलाल देश लहरे (सरपंच ग्राम पंचायत टेमरी), नारद साहू अध्यक्ष भाजयुमो दक्षिण पाटन), टेसराम साहू ( अध्यक्ष परी. साहू समाज बेल्हारी), कमलेश साहू (अध्यक्ष किसान मोर्चा दक्षिण पाटन), रवि सिन्हा (जनपद सदस्य पाटन), अभिषेक सेन (मीडिया प्रभारी भाजयुमो दक्षिण पाटन), कमलेश यादव, सत्येंद्र कुमार स्वर्णकार, जीतेश साहू, रवि अग्रवाल, अंकालू साहू, बसंत साहू, भूपेंद्र नेताम, संतोष साहू,मुकेश साहू, शिवराज यादव, चुन्नूलाल साहू, बीरबल साहू, लालकुमार साहू, जोगीराम साहू, कीर्तन साहू, कार्यकम के संचालक पंडित अनिल शर्मा, सहित समस्त ग्रामवासी धमना।