पाटन : झाड़मोखली में 26 अक्टूबर को खेल मेला का भव्य आयोजन

विज्ञापन

  • 26 अक्टूबर को पाटन के ग्राम झाड़मोखली में होग खेल मेला का भव्य आयोजन…
  • सांसद, विधायक, क्रीड़ा भारती प्रदेश अध्यक्ष, वरिष्ठ नेताओं, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा खेल मेला का उदघाटन…

पाटन : पाटन विकासखंड के ग्राम झाड़मोखली में निरंतर 34 वर्ष से दीपावली के बाद और रानीतराई मंडाई के पहले दिन रविवार को खेल मेले का आयोजन होता है, इसी तारतम्य में इस वर्ष दिनांक 26 अक्टूबर रविवार को ग्रामवासियों और ज्वाला क्रीडा समिति द्वारा खेल मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कबड्डी के साथ-साथ शतरंज, चौसर, फुगड़ी जैसे पारंपरिक खेलों का आयोजन होगा।

इस दो दिवसीय खेल मेला के उदघाटन में मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल होंगे तथा ओबीसी व पंचायत विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर (विधायक दुर्ग ग्रामीण) अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष और इंटरनेशनल रेफरी संजय शर्मा (रायपुर), अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डोमन लाल कोर्सेवाड़ा (विधायक), साजा विधायक ईश्वर साहू, दुर्ग महापौर अलका बाघमार, भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा, जिला पंचायत सदस्य नोमिन ठाकुर, जिला पंचायत सभापतिद्वय नीलम चंद्राकर एवं कल्पना साहू, पाटन जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक, जनपद उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा, कुम्हारी नगर पालिका अध्यक्ष मीना वर्मा, अमलेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर, पाटन नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, जनपद सदस्य रश्मि भेद प्रकाश वर्मा, सरपंच ग्राम रेंगाकठेरा ममता राजू मेश्राम , समाजसेवी श्री शरद वर्मा, सत्यनारायण वर्मा, भारत विशाल वर्मा, सुरेश वर्मा, सम्मिलित होंगे।

 फेसबुक से जुड़े 

इस खेल मेला के आयोजन के संबंध में ग्रामवासी माधव प्रसाद वर्मा ने बताया कि ग्राम झाड़मोखली के आसपास के 30-40 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी ग्रामों में इस खेल मेला आयोजन का संदेश और आमंत्रण भेजा जाता है, जिसके बाद कबड्डी की लगभग 100 टीमें इस खेल मेले में हिस्सा लेती है। बच्चों और वयस्कों के अलग-अलग समूह अनुसार कबड्डी का आयोजन होता है। इसके साथ ही चौसर, शतरंज और फुगड़ी का आयोजन भी विशेष आकर्षण का केंद्र होता है।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आयोजन समिति का अध्यक्ष चमन पटेल, करण पटेल ,लकी पटेल ,गौरव वर्मा, वीनू पटेल, सुरेश वर्मा, मनोज वर्मा ,गोकुल वर्मा ,राधे कृष्णा यादव ,टिकेंद्र ठाकुर, जैनेंद्र वर्मा ,निर्मल यादव, रामकृष्ण पटेल, घनश्याम ठाकुर ,कमलेश वर्मा, ललित चतुर्वेदी रामदयाल धीवर, नेतराम वर्मा ,शत्रुहन वर्मा,, लक्ष्मण वर्मा, सुरेश धुरंधर बलदाऊ पटेल ,खमन ठाकुर, कृष्णा पटेल ,तुंगन वर्मा सत्यनारायण वर्मा, भारत विशाल वर्मा आयोजन में गांव के बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं सब मिलकर योगदान देते हैं।

विज्ञापन 

पूर्व सीएम भूपेश बघेल को दीपावली की शुभकामनाएं देने पहुँचे युवा नेता मोनू साहू

पूर्व सीएम भूपेश बघेल को दीपावली की शुभकामनाएं देने पहुँचे युवा नेता मोनू मोरध्वज साहू अमलेश्वर/पाटन (संतोष देवांगन): दीपावली के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के...

प्रणव शर्मा ने दी क्षेत्रवासियों को दीपावली की बधाई, कि सुख-समृद्धि की कामना

प्रणव शर्मा ने क्षेत्रवासियों को दी दीपावली की बधाई, लक्ष्मीनारायण एवं कुबेर से की सुख-समृद्धि की प्रार्थना पाटन: क्षेत्र के लोकप्रिय युवा भाजपा नेता एवं...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है