पाटन 24 मई : छ. ग. लोधी समाज के अंतिम व्यक्ति जो अभाव,असुरक्षा और अव्यवस्था का शिकार हुए हैं उनके लिए छ. ग. लोधी समाज की केंद्रीय समिति एक दोस्त की तरह खड़ा हुआ है जो उनके जीवन मे नए सिरे से आशा की किरण लेकर आई है उक्त विचार छ. ग. लोधी समाज के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम वर्मा जी प्रांतीय दौरे में ग्राम सांकरा, दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में कही है। ज्ञात हो कि ग्राम सांकरा के युवा विद्यार्थी शुभम सिंगौर जिनके माता पिता नही है उसने 12 बोर्ड परीक्षा 2024 में 91.8 प्रतिशत नम्बर लाकर समाज का नाम रोशन किया है।चूंकि शुभम सिंगौर मातृ पितृ हीन है जो सांकरा निवासी मामा श्री पतिराम सिंगौर पालन पोषण में रहकर अध्यनरत है इस कारण उसके सामने महाविद्यालय की पढ़ाई के लिए रुपयों की कमी न हो ऐसे हमारे वर्मा जी के सोच है।
इस बात की जानकारी कार्यक्रम के दौरान जब छ. ग. लोधी समाज के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम वर्मा को लगी तो उन्होंने समाज के पदाधिकारियों से चर्चा आम सहमति से शुभम सिंगौर के उच्च अध्ययन के लिए 15000/- की राशि प्रतिवर्ष समाज की ओर से देने का निर्णय लिया है। ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष लाखों बच्चे 12 बोर्ड परीक्षा पास तो कर लेते है परन्तु राशि के अभाव में वे उच्च अध्ययन के लिए वंचित होकर मजदूरी करने लगते है। आशा है छ. ग. लोधी समाज के इस निर्णय से अन्य सामाजिक संगठन भी अपने समाज के बच्चों के लिए नवीन पहल करके शिक्षा का उजियारा फैलाएगी ऐसी शुभकामनायें सभी दिए इसके पश्चात युवा जिलाध्यक्ष रवि सिंगौर के घर जाकर परिवार से भेट मुलाक़ात कर स्वर्गीय चैतराम सिंगौर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके दुवारा किये गए समाजसेवा को याद किये।
तत्पश्चात वर्मा जी ग्राम-खम्हारिया पहुंच प्रदीप सिगौर नरोत्तम सुनील नेतृत्व में आतिशबाजी फूल माला से स्वागत किया लोधी भवन वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का पूजा अर्चना माल्यार्पण किया एवं खम्हरिया निवासी रामनिहोर सिंगौर उम्र 95वर्ष को साल श्रीफल से सम्मान करते हुए सामजिक क्षेत्र मे किये गये कार्यों को सराहना करते हुए स्वस्थ लाभ की कामना किया श्री वर्मा जी ने सभी सामाजिक बंधू गणमान्य नागरिकगण को संबोधन करते हुए पढ़ाई के क्षेत्र में व्यापार क्षेत्र में कृषि क्षेत्र एवं सामाजिक रूप से समाज के सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया में
अवसर पर सुरेश सिगौर युवा प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज छःग ग राज्य श्री जयप्रकाश कौशिक जिला अध्यक्ष लोधी समाज कबीरधाम श्री विमल पटेल प्रदेश अंकेक्षक ,रवि सिंगौर युवा जिलाध्यक्ष दुर्ग जिला उपाध्यक्ष बसंत सिंगौर,टीकम सिंगौर सर्किल कोषाध्यक्ष, वीरेंद्र सिंगौर,छन्नू सिंगौर,कामता सिंगौर, उग्रसेन सिंगौर, प्रदीप सिंगौर, मुकेश सिंगौर, सुनील सिंगौर, नरोत्तम सिंगौर,सहित,जिला व ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।