कर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,समाज को संगठित रहने दिया संदेश

पाटन 25 मार्च : तहसील साहू संघ पाटन अंतर्गत आने वाले स्थानीय साहू समाज सोरम के तत्वधान में आज कर्मा जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य मंत्री भूपेश बघेल रहे। अध्यक्षता तेलीगुंडारा परिक्षेत्र के अध्यक्ष दुलेश्वर साहू ने किया। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व तहसील अध्यक्ष अश्वनी साहू, पूर्व जिला पंचायत सभापति अशोक साहू, जनपद सदस्य दिनेश साहू, कुशुम लता राकेश आडिल, उप सरपंच संगीता वर्मा, बद्री नाथ साहू, गैंद लाल साहू रहें।मंच संचालन आरती साहू ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा भक्त माता कर्मा के जीवन संघर्ष पूर्ण संत महात्मा किसी के अधीन नहीं होता, जनकल्याण के लिए तप और तपस्या करते है।संत भक्त माता कर्मा जैसे होना चाहिए, दानदाता दानवीर भामाशाह जैसे होना चाहिए।माता कर्मा साहू समाज सहित सर्व समाज के अराध्य देवी है। तेरहा सौ किलोमीटर से चल कर भक्त माता कर्मा जगन्नाथ पहुंचे।उनके श्रद्धा विश्वास और भक्ति को देखकर स्वयं जगन्नाथ दर्शन दिए। समाज को प्रेम से जोड़ा जा सकता है। समाज को हमेशा भाई चारे के भाव रखना चाहिए।भक्त माता कर्मा के संदेश सबको एक साथ रहना चाहिए। संघर्ष से घबराना नहीं चाहिए।

 फेसबुक से जुड़े 

इस अवसर पर स्थानीय अध्यक्ष प्रदीप साहू,उपाध्यक्ष कल्पना साहू,सचिव टेमन साहू,कोषाध्यक्ष दुलेश्वर साहू सहित सेवक राम साहू, महेश कुमार साहू, गोपी साहू,उमाकांत साहू, तोरण साहू, सुरेश साहू, चुन्नी लाल साहू,समय लाल साहू, रेख राम साहू, टोपु राम साहू,रमशिला साहू,वंदना साहू, ज्योति साहू,जागेश्वरी साहू, महेश्वरी साहू, अंजनी साहू, कुसुम साहू, तामेश्वरी,सावित्री संतोषी साहू,पूर्णिमा,रोहनी,ममता साहू, सरोज साहू सहित साहू समाज के महिला पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

अमलेश्वर ; हार्टफुलनेस योगाश्रम पहुंचे मुख्यमंत्री श्री साय, योगगुरु से किया मुलाकात,मनोयोग में हुए शामिल

दुर्ग ; आज 22 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय दुर्ग जिला पाटन विधानसभा के अमलेश्वर स्थित हार्टफुलनेस योगाश्रम में योगगुरु कमलेश...

सभापति प्रणव शर्मा हुए ‘सेजेस’ घुघुवा में विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम में शामिल

पाटन : वन एवं पर्यावरण स्थाई समिति के सभापति प्रणव शर्मा स्वामी आत्मानंद स्कूल ग्राम घुघुवा(क) में आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है