मर्रा में “पांच दिवसीय” निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

विज्ञापन

जामगांव-आर : संचालनालय आयुष विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला आयुष अधिकारी दुर्ग के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर पांच दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय मर्रा के सांस्कृतिक कला मंच में दिनांक 17/ 6 /2025 से 21/ 6 /2025 तक किया गया इस वर्ष योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हरित योग एवं योग संगम थीम के अंतर्गत किया गया।

यह भी पढ़े : नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए पाटन कालेज में हेल्प डेस्क सुविधा प्रारंभ

 फेसबुक से जुड़े 

शिविर का प्रारंभ ग्राम पंचायत मर्रा के सरपंच श्री राजा देवांगन द्वारा भगवान धन्वंतरि जी की पूजा अर्चना से की गई योग प्रशिक्षण शिविर में ग्राम मर्रा के योगाचार्य श्री तुला राम वर्मा जी ग्राम मर्रा के समाजसेवी श्री लाला राम वर्मा जी एवं योग प्रशिक्षक श्री धीरेंद्र वर्मा जी ने बच्चों ग्रामीणों को सरल तरीके से योगाभ्यास आसन एवं प्राणायाम कराया इस पांच दिवसीय शिविर में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।  16 जून को योग रैली शिविर का आयोजन शासकीय माध्यमिक शाला के स्कूली बच्चों द्वारा निकाला गया।

यह भी पढ़े : पाटन पुलिस के हाथों गांजे के साथ “मधु साहू (पारधी)” गिरफ्तार

शिविर के पहले दिन डॉक्टर सुकांत भुनिया डॉ अनीता साहू के द्वारा ग्रामीणों को औषधि पादपो का वितरण कर किया गया एवं उसके औषधि गुना के बारे में बताया गया साथ ही औषधालय परिषद में ग्रामीण एवं ओषालय के स्टाफ की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया शिविर के दूसरे दिन माध्यमिक शाला के बच्चों को योग से लाभ विषय पर चिकित्सकों द्वारा लेक्चर दिया गया शिविर के तीसरे दिन बच्चों के लिए ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया एवं 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में बच्चों को प्राइस डिस्ट्रीब्यूशन किया गया।

यह भी पढ़े : प्रयास विद्यालय प्रवेश हेतु संशोधित चयन एवं प्रतीक्षा सूची पोर्टल पर अपलोड

21 जून अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय के दिन योग प्रशिक्षक श्री धीरेंद्र वर्मा जी लालाराम वर्मा जी एवं योगाचार्य श्री तुलाराम वर्मा जी का डॉक्टर अनीता साहू के द्वारा शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया इस पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर में श्री रितु केतु साहू फार्मासिस्ट श्री दीपक यादव औषधालय सेवा एवं सावित्री वर्मा अंशकालिक शिक्षक ने अपना सहयोग प्रदान किया इस शिविर में कुल 1200 से भी अधिक हितग्राहियों ने लाभ लिया।

विज्ञापन 

स्वस्तिक क्रीड़ा मंडल नवागांव-बी मे एक दिवसीय भव्य कब्बडी प्रतियोगिता का शुभारंभ

श्रीमती कल्पना नारद साहू सभापति जिला पंचायत दुर्ग ने किया स्वस्तिक क्रीड़ा मंडल नवागांव बी मे एक दिवसीय भव्य कब्बडी प्रतियोगिता का शुभारंभ... जामगांव आर...

पाटन : जमराव में मातर मिलन समारोह का भव्य आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाया कला प्रदर्शन

* ग्राम पंचायत जमराव में मातर मिलन समारोह का भव्य आयोजन... * जय बजरंग एवं लवकुश अखाड़ा कला के खिलाड़ियों ने किया रोमांचक प्रदर्शन...   ...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है