कुम्हारी : दुर्ग जिला चिकित्सालय अंतर्गत सीएचसी कुम्हारी में फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सीएमएचओ दुर्ग ,बीएमओ बीपीएम धमधा उपस्थित हुए। पश्चात कार्यक्रम के सीएमएचओ दुर्ग के द्वारा पाताल की व्यवस्था का निरीक्षण भी किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी डॉ अनुपमा कवर, डॉ ओझा, श्रीमती रुचि शर्मा , प्रीति तिवारी, भोज साहू अंगीरा, शिल्पा ताम्रकार, मिनाक्षी, पदमिनी, रितु साहू, एमएलटी, श्री राजेश शर्मा, देवांगन, ईश्वर, रजत, प्रीतम, एवम समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।