*15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को दरबार मोखाली मंडल द्वारा रिटायर्ड फौजी एवं शहीद परिवार को श्रीफल एवं साल देकर सम्मान किया गया*
पाटन : ग्राम मर्रा के निवासीश्री दिलीप ढीमर 17 साल के बाद घर वापस हुआ!! गांव में रहकर अब खेती बाड़ी का काम देख रहे हैं!! श्री दिलीप ढीमर जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन का कमांडिंग का मोर्चा संभाला था! ग्लेशियर में उनके पैर में चोट लगने पर घायल हो गए थे!! उसने अपनी देश के प्रति पूरा करके घर वापस आया।
ग्राम मर्रा के पास गाब्दीं गांव के निवासी थान सिंह ठाकुर 880 इकाई में पदस्थ दिनांक 2005 से 2012 को थाना पामेड़ में हेलीपैड ग्राउंड में हुए नक्सली मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे. जिस आरक्षक की पत्नी श्रीमती सरिता ठाकुर को दरबार मोखाली मंडल के द्वारा श्रीफल एवं साल देखकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर दरबार मोखाली मंडल के अध्यक्ष ज्योति प्रकाश साहू, महामंत्री सुरेश साहू, प्राधिकृत सदस्य दनीराम वर्मा, विनोद ठाकुर होरी वर्मा मीडिया प्रभारी मुकुंद विश्वकर्मा, छत्तर वर्मा, संजय चंद्राकर, गोवर्धन यादव, अलकु ठाकुर, महबूब खान आदि कार्यकर्ता एवं परिवार की उपस्थित थे।