बेमेतरा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-14 से कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान, जुझारू, सक्रीय कार्यकर्ता प्रबल दावेदार डॉ. शिरीष शर्मा जो स्वतन्त्रता सेनानी एवं पूर्व विधायक(बेमेतरा) स्व. लक्ष्मण प्रसाद वैद्य(शर्मा) के पौत्र व रिटायर्ड उच्च श्रेणी शिक्षक- जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भींभौरी) विनोद कुमार शर्मा के सुपुत्र हैं। जो लगातार समाजसेवा व पार्टी से लम्बे समय से जुड़े हुए व हर गतिविधि व आंदोलन मे भाग लेने पर हरसम्भव हाजिर रहते है। वे इस बार 33 गाँवो वाले बेमेतरा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-14 से कांग्रेस पार्टी से अधिकृत होने पर चुनाव लड़ेंगे।