अम्लेश्वर 13 जनवरी : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बटंग में आदिवासी ध्रुव गोड समाज द्वारा 12 जनवरी को शाहिद वीर नारायण सिंह जी की मूर्ति स्थापना की गई है।
आपको बता दें जनपद पंचायत पाटन के सदस्य डॉ घनश्याम कौशिक ने अपने निधि 15 वे वित्त राशि से शहीद वीर नारायण सिंह की मूर्ति आदिवासी ध्रुव गोड समाज को समर्पित किया गया है।आदिवासी ध्रुव गोड समाज के द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह जी के मूर्ति अनावरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ घनश्याम कौशिक जनपद सदस्य पाटन रहे।अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती मिथलेश चौबे ने किया। विशेष अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि अरविंद चौबे,कोमल वर्मा,अशोक निषाद, जय प्रकाश कौशिक,अघनु राम ठाकुर, पवन ठाकुर,श्री राम ठाकुर,टिका राम ठाकुर,जोहन ठाकुर,महेश ठाकुर रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ घनश्याम कौशिक ने कहा कि आदिवासी समाज के गौरव छत्तीसगढ़ के महानायक शहीद वीर नारायण सिंह जी के मूर्ति का अनावरण करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है 1857 के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं सोनाखान के जमीनदार थे 1990 के दशक में शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत को फिर याद किया गया। वे छत्तीसगढ़ गौरव सशक्त प्रतीक बन गए।छत्तीसगढ़ सरकार ने उनके नाम पर एक क्रिकेट स्टेडियम का नाम वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा रखा।
इस अवसर पर इंद्रावन ठाकुर, डेलू राम ठाकुर,मुकेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।