रानीतराई 15 नवंबर : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत खारू नदी के तट पर बसे आदर्श ग्राम कौही महाकाल के नगरी के जन नायक रमन टिकरिहा सभापति जनपद पंचायत पाटन ने कार्तिक पुन्नी की समस्त क्षेत्र वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है। श्री टिकरिहा ने स्वंभू महादेव से समस्त ग्राम वासियों और क्षेत्र वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की है।
जनपद पंचायत पाटन के सभापति रमन टिकरिहा ने समस्त क्षेत्र वासियों को दी कार्तिक पुन्नी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं…
विज्ञापन
