सेलूद पाटन 18 फरवरी : जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु देवेंद्र चंद्रवंशी को भारी समर्थन मिल रहा है दो पत्ती छाप पर वोट देंने की अपील कर रहे है। आपको बता दें कि जिला पंचायत सदस्य पद हेतु क्षेत्र क्रमाक 09 से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी देवेन्द्र चंद्रवंशी ने आज18 फरवरी को ग्राम सेलूद, चुनकट्टा ,मुड़पार, देउरझाल में मतदाताओं से सघन जनसंपर्क किया। उन्होने आम जनता से दो पत्ती छाप पर वोट देने की अपील की।
देवेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि जनता जनार्दन के हाथ मे सबसे बड़ा वोट का अधिकार है जिस प्रकार से आपने मेरे को जनपद उपाध्यक्ष के रूप मे पांच साल स्नेह दिया है।उसी प्रकार इस बार आपके आशिर्वाद से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु मैदान में हु। आप सब 20 फरवरी की सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक नंबर के बैलेट पेपर के दो पत्ती छाप में मत देकर एतिहासिक विजयी दिलायेंगे।क्योकि यह आपका अपना घर का चुनाव है।प्रतिनिधि ऐसा चुने की आपके हर कार्य को ततपरता के साथ करने हेतु हमेशा तेयार रहे।