किसानों ने धान बीज और डीएपी खाद के लिए की मांग, प्राधिकृत अधिकारियों ने सासंद विजय बघेल, कलेक्टर एवं डीएमओ को सौंपा ज्ञापन

विज्ञापन

(संतोष देवांगन) पाटन : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सेलूद, जामगांव आर, रानितराई एवं पाटन शाखा के सेवा सहकारी समिति के प्राधिकृत अधिकारीयों ने किसानों के मांग के अनुरूप डीएपी खाद एवं धान बिज की मांग हेतू दुर्ग सासंद विजय बघेल, जिला कलेक्टर एवं डीएमओ को ज्ञापन सौंपा ।

सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के जामगांव (आर)ब्रांच एवं सेलूद ब्रांच से सम्बद्ध समस्त सेवा सहकारी समितियों में मांग के अनुरूप खरीफ सीजन हेतु डीएपी खाद का भंडारा नहीं हुआ है। खरीफ धान बोनी सीजन काफी नजदीक है, और धान बोनी के समय डीएपी खाद की जरूरत पड़ती है। किसानों के द्वारा समिति में प्रतिदिन डीएपी खाद हेतु मांग बढ़ती जा रही है।

 फेसबुक से जुड़े 

समितियों में डीएपी खाद न होने के कारण किसानों को मजबूरन निजी दुकानदार से अधिक दाम पर डीएपी खाद खरीदना पड़ रहा है। इससे समितियों को व्यवसाय में काफी नुकसान हो रहा है, और किसानों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ता है।

इस मौके पर भगवान सिंह चंद्रकार, तेजेन्द्र पिपरिहा,पारखत सिंह साहू, रूपसिंह सिंहा ,संजय चंद्रकार, विनोद ठाकुर, बुद्धदेव चंद्रकार,बलभद्र वर्मा राजू, संतोष घिरवानी, बेनीराम साहू, योगेश्वर साहू,दानी राम वर्मा, राजेश बंछोर, उपस्थित रहे।

जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने ली सेलूद धान खरीदी केंद्र का जायजा

* धान उठाव के लिए अभी तक नही हुआ टेंडर, एग्रोटेक एस्टेग पंजीयन में रकबा कटने से नही बिक रहा धान... * कहीं टोकन नहीं...

रेड रिबन क्लब का वार्षिक अभिमुखीकरण और विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन

* रेड रिबन क्लब का वार्षिक अभिमुखीकरण और विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन... रानीतराई : स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है