अम्लेश्वर 05 फरवरी : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के भाजपा अधिकृत प्रत्याशी दुर्गेश (सोनू) साहू को मिल रहा है भारी जन समर्थन। मिली जानकारी के अनुसार दुर्गेश (सोनू) साहू को जीताने के लिए एक-एक घर से व्यक्ति निकाल कर जनसंपर्क कर रहे हैं। दुर्गेश (सोनू )साहू को नेता नहीं बेटा के रूप में देख रहे हैं श्री सतगुरु कबीर दास वार्ड क्रमांक 11 के आम जनता। श्री साहू ने वार्ड क्रमांक 11 डीह बस्ती में कार्यालय का उद्घाटन किया जहां पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी दयानंद सोनकर फीता काट कर कार्यकर्ताओं को समर्पित किया। श्री सोनकर ने अपने और अपने पार्षद के लिए वार्ड का भ्रमण कर समर्थन मांगा।
पार्षद प्रत्याशी दुर्गेश (सोनू) साहू के कार्यालय का उद्घाटन, अध्यक्ष प्रत्याशी दयानंद सोनकर ने फीता काट कर किया कार्यकर्ताओ को समर्पित
विज्ञापन






