पाटन 19 नवंबर : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत महुदा में विगत वर्ष भारत सरकार द्वारा जोर-जोर से स्वच्छता अभियान को लेकर के गांव-गांव में शौचालय का निर्माण 12000 रु अनुदान देकर करवाया गया था। इसी क्रम में ग्राम पंचायत महुदा में भी 12000 रु अनुदान लेकर के शौचालय का निर्माण किया गया है। लेकिन आज भी शौचालय अधूरा है।कई लोगों को पूरा पैसा ही नहीं मिला पहली किस्त जारी होने के बाद दूसरा किस्त आज तक नहीं मिला है।
ऐसा ग्राम पंचायत के युवा सरपंच मनोज साहू का कहना है। उन्होंने मीडिया से जानकारी शेयर करते हुए कहा कि गांव में सैकड़ो ऐसे परिवार है जिनके शौचालय का निर्माण आज भी अधूरा है 12000 रु का पूरा किस्त कई हितग्राहियों को नहीं मिल पाई है। जिसकी वजह से शौचालय का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। श्री साहू ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि मेरे कार्यकाल का यह नहीं है यह समस्या पिछले कार्यकाल का है जिसके लिए भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार को ईमेल के माध्यम से आवेदन किया गया है।