पाटन में दुकान खरीदने का आज अंतिम दिन, पारदर्शिता के साथ लॉटरी से हो आबंटन – कांग्रेस

पाटन नगर पंचायत व्यवसायिक परिसर टेंडर पर कांग्रेसियों की पहल

पाटन: नगर पंचायत पाटन के अंतर्गत निर्मित व्यवसायिक परिसर हेतु ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया 04 सितम्बर से 11 सितम्बर 2025 तक निर्धारित की गई थी, किंतु यह प्रक्रिया बिना जानकारी दिए गुपचुप तरीके से प्रारंभ की गई थी।

पाटन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया और विभिन्न माध्यमों के जरिए इस जानकारी को आम नागरिकों एवं व्यापारियों तक पहुँचाया। परिणामस्वरूप आज भारी संख्या में व्यापारी नगर पंचायत पहुँचकर टेंडर फॉर्म भर रहे हैं।

 फेसबुक से जुड़े 

कांग्रेस जनों ने स्वयं फॉर्म वितरित कर अधिक से अधिक संख्या में व्यवसायिक परिसर आबंटन की प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इससे गुपचुप तरीके से फॉर्म वितरण और सीमित लोगों तक प्रक्रिया को सीमित करने की योजना पूरी तरह विफल हो गई है।

वहीं पाटन कांग्रेस ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इस सक्रिय पहल से व्यवसायिक परिसर आबंटन की प्रक्रिया पारदर्शी बनी और आम व्यापारियों को इसका लाभ सुनिश्चित हुआ। अब नियम अनुसार यदि 37 से अधिक फॉर्म प्राप्त होते हैं तो आवंटन की प्रक्रिया लॉटरी सिस्टम से की जाएगी।

साथ ही कांग्रेस जनों ने यह मांग किया है कि 1– फॉर्म भरने की अवधि समाप्त होने के पश्चात प्राप्त सभी फॉर्म की छटनी पूर्ण पारदर्शिता के साथ की जाए।, 2– इस छटनी समिति में कांग्रेस पार्षदों को भी शामिल किया जाए।, 3– यदि लॉटरी सिस्टम की स्थिति आती है तो सभी आवेदकों को पहले से सूचित किया जाए। वहीं यह लॉटरी प्रक्रिया सभी आवेदकों की उपस्थिति में, खुले तौर पर आयोजित की जाए।

विज्ञापन 

 

शक्ति की भक्ति में रंगेगा आगेसरा गांव: मां वृंदा देवी धाम में शारदीय नवरात्र महोत्सव 22 सितंबर से

शक्ति की भक्ति में रंगेगा आगेसरा गांव: मां वृंदा देवी धाम में शारदीय नवरात्र महोत्सव 22 सितंबर से दुर्ग, पाटन(आगेसरा) : शक्ति आराधना और श्रद्धा का...

सरपंच चंद्रिका साहू ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया सादगीपूर्ण जन्मदिन, खीर-पूड़ी भोज से बच्चों में खुशी की लहर

सरपंच चंद्रिका साहू ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया सादगीपूर्ण जन्मदिन, खीर-पूड़ी भोज से बच्चों में खुशी की लहर पाटन, तरीघाट: ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती...

विज्ञापन 

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है