शासकीय महाविद्यालय पाटन में “रजत जयंती” के अवसर पर हुआ विकसित छत्तीसगढ़ सेमिनार का आयोजन

शासकीय महाविद्यालय पाटन में “रजत जयंती” के अवसर पर हुआ विकसित छत्तीसगढ़ सेमिनार का आयोजन

पाटन: शासकीय चंदूलाल चंद्राकार कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस “रजत जयंती” के अवसर पर विकसित छत्तीसगढ़ 2047 विषय पर आयोजित सेमिनार में मुख्य वक्ता के रुप में भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा जी, जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू जी, नगर पंचायत एवं जनभागीदारी अध्यक्ष योगेश निक्की भाले जी, मंडल अध्यक्ष श्रीमती रानी बंछोर जी, प्राचार्य डॉ. नंदा गुरुवारा जी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रवीण मढ़रिया जी ने मंच पर मंचासिन होकर सेमिनार को संबोधित किया।

भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा जी ने संबोधित करते हुए कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ एवं विकसित भारत के निर्माण में महाविद्यालय के छात्र–छात्राओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। युवावस्था जीवन का वह चरण है, जहाँ ऊर्जा, उत्साह, नवाचार और कर्मशीलता अपने शिखर पर होती है। यदि इस क्षमता को सकारात्मक दिशा में लगाया जाए तो यह राज्य और राष्ट्र दोनों की प्रगति का सबसे मजबूत आधार बन सकती है।

 फेसबुक से जुड़े 

विकसित भारत के निर्माण के लिए सरकार सरकार नई शिक्षा नीति (NEP 2020), आधुनिक पाठ्यक्रम, डिजिटल क्लासरूम और रिसर्च सुविधा, स्टार्टअप इंडिया, स्किल डेवलपमेंट, डिजिटल इंडिया”, मेक इन इंडिया, खेलो इंडिया, फिट इंडिया, युवा संसद कार्यक्रम, जैसे अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं चला रहे है। जिसका आप सभी लाभ लेकर आगे बढ़ सकते है और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में योगदान दे सकते है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, इसके माध्यम से आप स्वयं तो मजबूत और आत्मनिर्भर बन सकते है।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू ने कहा कि मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि योजना के मध्यम से सरकार लोन प्रदान कर रही है जो स्वरोजगार प्रदान करने में मदद कर रहा है। आप सभी देश के वो पीढी है जिसके पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है। पहले जमाने का उदारहरण देकर बताया कि पहले स्कूल दूर होता था, मोबाईल गाड़ी नहीं होता था फिर भी लोग आते थे हम लोग पढ़ते थे।

नगर पंचायत पाटन एवं जनभागीदारी अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र–छात्राएं केवल भविष्य के कर्णधार ही नहीं, बल्कि वर्तमान में भी समाज और राष्ट्र के विकास की धुरी हैं। वे ज्ञान, कौशल, अनुशासन और देशभक्ति की भावना से लैस होकर “विकसित छत्तीसगढ़” और “विकसित भारत” के सपने को साकार कर सकते हैं। आप सब भारत की पहचान है और विकसित भारत की शान है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नंदा गुरुवारा जी ने सभी अतिथियों का अभिनंदन कर स्वागत किया। प्राचार्य ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर महाविद्यालय में विभिन्न आयोजन सम्पन्न हुआ है। महाविद्यालय में शिक्षा के साथ–साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर विभिन्न आयोजन समय–समय पर होता है। NSS व रेडक्रॉस माध्यम से भी विभिन्न आयोजन होता है।

इस अवसर पर केवलचन्द देवांगन जी, सागर सोनी जी, समीर बंछोर जी, आदित्य सवर्णी जी, विजय बंछोर जी, चिरंजीव देवांगन जी, प्राध्यापकगण – डॉ. डी.के. भारद्वाज जी, जागृत देशलहरे जी, प्रवीण जैन जी, डॉ, साधना राहटगांवकर जी, अन्य प्राध्यापकगण व छात्र–छात्राएं प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

विज्ञापन 

 

शक्ति की भक्ति में रंगेगा आगेसरा गांव: मां वृंदा देवी धाम में शारदीय नवरात्र महोत्सव 22 सितंबर से

शक्ति की भक्ति में रंगेगा आगेसरा गांव: मां वृंदा देवी धाम में शारदीय नवरात्र महोत्सव 22 सितंबर से दुर्ग, पाटन(आगेसरा) : शक्ति आराधना और श्रद्धा का...

सरपंच चंद्रिका साहू ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया सादगीपूर्ण जन्मदिन, खीर-पूड़ी भोज से बच्चों में खुशी की लहर

सरपंच चंद्रिका साहू ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया सादगीपूर्ण जन्मदिन, खीर-पूड़ी भोज से बच्चों में खुशी की लहर पाटन, तरीघाट: ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती...

विज्ञापन 

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है