पाटन : सेजस घुघुवा(क) में विकासखंड स्तरीय अंतर विद्यालयीन भारोत्तोलन प्रतियोगिता आयोजित हुआ जिसमें पाटन विकासखंड के अगल अलग विद्यालयों से बच्चों ने भाग लिया। बच्चों के साथ संबंधित विद्यालय के व्यायाम शिक्षक भी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम उपस्थित सभी अतिथि गणों ने हनुमान जी एवं सरस्वती माता की पूजा अर्चना किए।
प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता एवं पाटन जनपद पंचायत के सभापति प्रणव शर्मा के कर कमलों से फीता काट कर संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम की सरपंच श्रीमती शैलेंद्री साहू ने किया, विशेष अतिथि के रूप में सेजस घुघुवा क विद्यायल के एसएमडीसी अध्यक्ष थानेश्वर साहू, पालक समिति अध्यक्ष प्रशांत शर्मा, एसएमडीसी सदस्य रवि साहू, ढाल सिंह साहू, प्रभारी प्राचार्य के के प्रहरी सर रहे।
सभापति ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागी खिलाड़ियों को कहा खेल केवल मनोरंजन का साधन मात्र नहीं है, खेल से व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास होता हैं। खेल के माध्यम से जीवन में अनुशासन, मेहनत, धैर्य एवं एकाग्रता का वास होता हैं, आप सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं, आप सभी अच्छा खेले और जीवन में आगे बढ़े, कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने बारी बारी से सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए आगामी भविष्य में सर्वोच्च स्तर के प्रतियोगिता में सम्मिलित होने और जीत दर्ज करने की मंगलकामनाएं कर प्रतियोगिता में सफल होने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी, विद्यालय के व्यायाम शिक्षक बाला राम साहू ने सभापति से खेल सामग्री उपलब्ध कराने की मांग रखी।