पाटन 14 जनवरी : पाटन विधानसभा के आगामी नगरीय चुनाव हेतु भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार नगर पंचायत पाटन के वार्डों में बैठक का दौर लगातार जारी है। जिसमें नगर पंचायत पाटन चुनाव के प्रभारी दिलीप साहू ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का केंद्र में माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं राज्य में माननीय विष्णुदेव जी के डबल इंजन की सरकार आपके आशीर्वाद से संचालित है, जो सभी वर्गों , सभी क्षेत्रों में विकास का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार से तीसरी इंजन की सरकार नगर की सरकार बनाना हम सबका कर्तव्य है।
भाजपा सरकार ने नगरीय चुनाव में अध्यक्ष निर्वाचित करने का आम मतदाताओं को दिया अधिकार – खेमलाल साहू
खेमलाल साहू निवर्तमान मंडल अध्यक्ष ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सबके आशीर्वाद से केंद्र में तीसरी बार माननीय नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनते ही हम सबके आराध्य प्रभु श्रीराम जी जो लगभग साढ़े पांच सौ वर्षों से अधिक समय से तालपतरी में था, जिनको देश में साठ वर्षों से अधिक समय तक कांग्रेस की सरकार ने राज किया , किन्तु कांग्रेस के सरकार ने हमारे आराध्य देव प्रभु श्रीराम चंद्र जी को तालपतरी से मंदिर निर्माण की बात तो बहुत दूर है, प्रभु श्रीराम जी के अस्तित्व को काल्पनिक बताकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जन्मभूमि अयोध्या नहीं है कहा था। आज माननीय नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने हम सभी सनातनीयों के आराध्य प्रभु श्रीराम चंद्र जी का मंदिर निर्माण किया जो हम सबके लिए गौरव की बात है। राज्य में माननीय विष्णुदेव जी की सरकार ने नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद की चुनाव को प्रत्यक्ष चुनाव कर आम मतदाताओं के हित में मत देने का अधिकार देने का कार्य किया है, जिनको पिछली कांग्रेस की सरकार ने प्रत्यक्ष चुनाव की आम मतदाताओ के अधिकार को ख़त्म करने का कार्य किया था।
भारतीय जनता पार्टी संगठन ने वार्ड मतदाताओं के बीच से नाम तय करने का निर्णय लिया है जिसके अनुरूप प्रत्येक वार्ड में पार्षद पद हेतु नामों की जानकारी लिया गया। जिन वार्डों में बैठक हुआ वह क्रमशः वार्ड क्रमांक 01,02,03,04,05,06,08,10 एवं 11 में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर नगर पंचायत पाटन चुनाव प्रभारी दिलीप साहू, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू, पाटन मंडल अध्यक्ष रानी बन्छोर, महामंत्रीद्वय अखिलेश मिश्रा, हरिशंकर साहू,नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले,दामोदर चक्रधारी, होरीलाल देवांगन , केवल देवांगन,कुणाल शर्मा,केशव बन्छोर, निशा सोनी,सीता देवांगन, रेणुका बिजौरा,प्रमिला सिन्हा,सुषमा देवांगन,नेहा वर्मा,विनीता देवांगन,किरण बंछोर, नीलकंठ देवांगन, बाबा वर्मा,राजा शर्मा,हर्ष भाले, नितेश तिवारी,आदित्य सावर्णी,विनोद बाग,वागेश वशाशंकर, सागर सोनी, रोहित देवांगन,राधे यादव,आलोक पाण्डेय,थानसिंह कश्यप,सरजू मरकाम,राज देवांगन,चिरंजीव देवांगन,गंगादीन साहू, दिनेश मिश्रा, कमलेश कश्यप,वेदप्रकाश वर्मा,गोपाल कौशिक, डागेश्वर वर्मा,चंद्रप्रकाश देवांगन,अनिकेत मिश्रा,प्रमोद देवांगन, सागर शर्मा,खगेश देवांगन, रोशन कश्यप सहित नगर के भाजपा कार्यकर्तागन एवं वार्दवासियों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ।