अम्लेश्वर 06 जनवरी : भाजपा महामंत्री यादव ने कहा है कि युवा कर्मठ मिलनसार जुझारू सुरेंद्र कौशिक के कुशल नेतृत्व एवं संगठन शैली से दुर्ग जिला संगठन और अधिक मजबूती के साथ आम जनमानस में अपनी क्षवि बनाएगा। यादव ने पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा को भी उनके सफलतम कार्यकाल के लिए बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया है और कहा कि दुर्ग जिला भा ज पा को एक नई ऊर्जा दिलाने एवं प्रदेश में पहचान दिलाने में सक्रिय संघर्षशील कर्मठ पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा का अभूतपूर्व योगदान रहा है।
बधाई देने वालों में नगर पालिका अमलेश्वर से सासंद प्रतिनिधि फेरहा राम धीवर,युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहन साहु, नगर अध्यक्ष आलोक पाल, दयानंद सोनकर,रामाधार साहु,कुमार साहु, रामकुमार साहु,शिवा साहु, धर्मेंद्र सोनकर , दुर्गेश साहु,सुखदेव साहु,कमलेश साहु,वेदांत चतुर्वेदी,लक्ष्मी देवांगन,रेवती सोनकर,भारती यादव, सुनीता साहु, ममता शर्मा ,विकास सोनी,मनोहर साहु, राहुल साहु,नोहर साहु,ताम्र ध्वज साहु,हीरालाल साहु,टीकम यादव,कुंजबिहारी साहु,ऋषि निषाद,सरजू यादव,राहुल साहु,मृत्युंजय देवांगन, सुनील शर्मा,कुलदीप वैस वाढ़े, पुरन साहु,देवा ठाकुर,मनोज साहु सहित कार्यकर्ता शामिल है।